गयाः विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मगध विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट और आईआईटीटीएम बोधगया कैंप के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर जागरुकता रैली निकाली.
![University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4575125_gaya-2.png)
छात्र-छात्राओं ने निकाला पैदल मार्च
मगध विश्वविद्यालय और आईआईटीटीएम के छात्र-छात्राओं ने मिलकर वर्ल्ड टूरिज्म डे पर पैदल मार्च निकाला. यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड टूरिज्म डे पर शिक्षकों ने व्याख्यान दिए. वहीं, छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों को रखा. इस मौके पर डीएचएचडीएम के प्रभारी डॉ नीरज कुमार राज, आईआईटीटीएम के सभी छात्र छात्राएं और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
पर्यटन और रोजगार
डॉ नीरज कुमार ने बताया कि हमलोग वर्ल्ड टूरिज्म डे मना रहे है. इसमें मगध विश्वविद्यालय के बच्चे और आईआईटीटीएम के बच्चे मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक थीम दिया गया है जिसका नाम है पर्यटन और रोजगार उज्जवल भविष्य सबके लिए. इस थीम के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे है. हमारा आज का कार्यक्रम है कि सभी लोगों को जागरूक कर सके कि टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी में लोगों के लिए अपार संभावनाएं हैं. हम लोग चाहते हैं कि इससे लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़े.