गया: बिहार के गया में सड़क क्रॉस करने के दौरान एक महिला को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना गया जिले के एनएच 83 गया-डोभी सड़क मार्ग पर डोभी थाना अंतर्गत हुई है.
ये भी पढे़ं- देवघर से लौट रहे कांवड़िया की गया में सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से घायल
करमौनी गांव के पास हुई घटना: जानकारी के अनुसार गया-डोभी सड़क मार्ग पर डोभी थाना अंतर्गत करमौनी कुटी मूल के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा की महिला सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार में गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने महिला को चपेटे में ले लिया. इस घटना में महिला की स्थिति गंभीर हो गई. उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराए जाने के बाद बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम: घटना की जानकारी परिजनों को हुई, तो घर में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान डोभी थाना अंतर्गत करमौनी बाजार के कुट्टी मिल के समीप के रहने वाले संजय यादव की 40 वर्षीय पत्नी कलवा देवी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार वाहन ने पहले एक बाइक सवार को झटका मारा, इसके बाद तेज रफ्तार में भागते हुए महिला को चपेट में ले लिया, जिससे घटना में गंभीर हुई महिला की मौत हो गई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची डोभी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डोभी पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना करने वाले वाहन को चिन्हित करने का प्रयास हो रहा है.