गया: रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मोहल्ला निवासी शारदा देवी जेल में बंद अपने बेटे सामू यादव से मिलने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रही है. शारदा देवी अपने बीमार बेटे के लिए दवा लेकर हर दिन जेल के गेट तक पहुंचती हैं लेकिन आरोप है कि उसे हर दिन वहां से भगा दिया जाता है. बेटे से मिलने नहीं देने पर तंग होकर शारदा देवी ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी.
शारदा देवी की इस चेतावनी का भी जेल अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा. मजबूरन शारदा देवी ने राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार और डीजीपी एस के सिंघल के साथ ही एसएसपी के अलावा मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में अपने बेटे की सुरक्षा और मिलने की गुहार लगाई है.
'जेल प्रशासन नहीं दे रहे मिलने'
शारदा देवी ने बताया कि एक साजिश के तहत उसके बेटे को एक व्यक्ति को गोली मारने के झूठे इल्जाम में जेल भेज दिया गया है. इतना ही नहीं जेल में उसे तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही है. शारदा देवी डॉक्टर की ओर से लिखी हुई दवा की पर्ची दिखाकर कहती हैं कि मेरे बेटे की तबीयत खराब है. फिर भी उसके साथ मारपीट की गई है. अब जेल प्रशासन के लोग हमें बेटे से मिलने भी नहीं दे रहे हैं. एसएसपी से लेकर डीजीपी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक को पत्र लिखकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने अधिकारियों से अपने बेटे की सुरक्षा और इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है.
'झूठे मुकदमें में सामू यादव जेल में बंद'
जेल में बंद सामू यादव के जीजा सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत 17 फरवरी को सामू के ऊपर एक व्यक्ति को गोली मारने के झूठे मुकदमे में पुलिस उसे खोज रही थी. इसके बाद हम लोगों ने पुलिस से बातचीत कर सामू को 22 फरवरी को सरेंडर करवा दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी लेकिन अब उसे तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही है. सामू काफी दिनों से बीमार है लेकिन जेल प्रशासन उस तक दवा नहीं पहुंचाने दे रही है. जेल में उसके साथ मारपीट भी किया गया है, जिससे उसका सिर फट गया. लेकिन पुलिस परिजनों को उससे भेंट करने नहीं दे रही है. इसलिए हमारी मांग है कि उसे बेहतर चिकित्सक से दिखाया जाए, उसकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाए और परिजनों को उससे मिलने दिया जाए.
रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मारकर हत्या
बता दें कि 17 फरवरी 2021 को गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने के कारण एक शख्स को गोली मारकर दी गई थी. इसी आरोप में सामू यादव जेल में बन्द है. अब उसे परिजनों से नहीं मिलने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - गया: बेखौफ अपराधियों ने की बाइक सवार की गोली मारकर हत्या