गया: एक विवाहिता ने अपने चाचा ससुर और उनके रिश्तेदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. शेरघाटी के योगापुर में रहने वाली महिला का कहना है कि उसके चाचा ससुर व उनके रिश्तेदारों ने पति के साथ गाली गलौज और मारपीट की. साथ ही ननद के साथ भी मारपीट की.
पति और ननद के साथ मारपीट का आरोप
विवाहित ने अपने ही ससुरालवालों पर पति और ननद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला का कहना है कि मारपीट के दौरान ननद की सोने की चेन छीन ली गई और मोबाइल तोड़ दिया गया. साथ ही पति के साथ मारपीट की गई और बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया.
मारपीट मामले मे क्या प्राथमिकी दर्ज
मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. दर्ज मुकदमे में विवाहिता राखी कुमारी सिन्हा ने कहा है कि हमारे चाचा ससुर सुनीलाल बीएसएनल एक्सचेंज ऑफिस के बगल में किराए पर रहते हैं. छठ के बाद हमारी ननद अनुरागिनी कुमारी उनके यहां प्रसाद पहुंचाने गई तो उन लोगों ने उसे भगा दिया. इतना ही नहीं उसकी सोने की चेन भी छीन ली. जबकि मोबाइल फोन तोड़ दिया. इसके बाद मारपीट भी किया गया. घटना के बाद पति रमेश कुमार सिन्हा जब नई बाजार में उनसे घटना को लेकर पूछताछ की तो सभी लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की.