ETV Bharat / state

गया: निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - ईटीवी भारत न्यूज

गया के निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत (Woman dies in gaya) हो गई. घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ क्लिनिक से फरार हो गये हैं. वहीं, आक्रोशितों ने लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रसूता की मौत
प्रसूता की मौत
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 1:54 PM IST

गया: बिहार के गया में प्रसूता की मौत (Maternity Death in Gaya) हो गई है. जिले के चंदौती थाना अंतर्गत बंगाली विगहा मिल के पास जीवन रक्षक हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भर्ती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद प्रसूता की स्थिति बिगड़ने लगी. डॉक्टरों को बताया कि तब डॉक्टर और उसके साथ नर्स ने इलाज नहीं किया, जिससे महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज नहीं करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं परिजनों की मांग है कि डॉक्टर और उसके नर्स को गिरफ्तार किया जाये.

ये भी पढ़ें: गया में दफादार के बेटे पर घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़खानी करने का आरोप

दरअसल, जिले के बंगाली बीघा निवासी महिला प्रियंका देवी को प्रसव के लिए जीवन रक्षक हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. परिजनों ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर को डॉक्टर को बुलाने की बात कही. किंतु उनलोगों ने लापरवाही बरतते हुए डॉक्टर को नहीं बुलाया. नतीजतन प्रसूता को सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उसने दम तोड़ दिया.

डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग: प्रसूता की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बंगाली बीघा मिल पर गांव के पास क्लिनिक के सामने गया-परैया मुख्य सड़क को जाम (Jam On gaya paraiya roadway) कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. वहीं सड़क जाम होने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. जिसके बाद परिजन और आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते रहे.

60 हजार रुपये लेकर नहीं किया इलाज: मृतक महिला प्रियंका देवी के परिजन आरती देवी ने बताया कि प्रसव कराने के लिए डॉक्टर के पास गये थे जहां इलाज के लिए कुल 60 हजार रुपये फीस लिया गया था. उसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने इलाज में कोताही बरती. जिसके कारण बच्चे को जन्म देने के बाद प्रियंका देवी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि लापरवाही बरतने और इलाज नहीं करने के कारण प्रसूता की मौत हुई है. वहीं परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश बना हुआ है और लोग सिर्फ डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'5 युवकों ने वृद्ध महिला के साथ की सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम होने पर चाकुओं से गोदा'

डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई: इस संबंध में चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है. इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया है. परिजन और ग्रामीण मिलकर डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. डॉक्टर अभी अस्पताल से फरार है. परिजनों से शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

गया: बिहार के गया में प्रसूता की मौत (Maternity Death in Gaya) हो गई है. जिले के चंदौती थाना अंतर्गत बंगाली विगहा मिल के पास जीवन रक्षक हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भर्ती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद प्रसूता की स्थिति बिगड़ने लगी. डॉक्टरों को बताया कि तब डॉक्टर और उसके साथ नर्स ने इलाज नहीं किया, जिससे महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज नहीं करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं परिजनों की मांग है कि डॉक्टर और उसके नर्स को गिरफ्तार किया जाये.

ये भी पढ़ें: गया में दफादार के बेटे पर घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़खानी करने का आरोप

दरअसल, जिले के बंगाली बीघा निवासी महिला प्रियंका देवी को प्रसव के लिए जीवन रक्षक हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. परिजनों ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर को डॉक्टर को बुलाने की बात कही. किंतु उनलोगों ने लापरवाही बरतते हुए डॉक्टर को नहीं बुलाया. नतीजतन प्रसूता को सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उसने दम तोड़ दिया.

डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग: प्रसूता की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बंगाली बीघा मिल पर गांव के पास क्लिनिक के सामने गया-परैया मुख्य सड़क को जाम (Jam On gaya paraiya roadway) कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. वहीं सड़क जाम होने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. जिसके बाद परिजन और आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते रहे.

60 हजार रुपये लेकर नहीं किया इलाज: मृतक महिला प्रियंका देवी के परिजन आरती देवी ने बताया कि प्रसव कराने के लिए डॉक्टर के पास गये थे जहां इलाज के लिए कुल 60 हजार रुपये फीस लिया गया था. उसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने इलाज में कोताही बरती. जिसके कारण बच्चे को जन्म देने के बाद प्रियंका देवी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि लापरवाही बरतने और इलाज नहीं करने के कारण प्रसूता की मौत हुई है. वहीं परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश बना हुआ है और लोग सिर्फ डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'5 युवकों ने वृद्ध महिला के साथ की सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम होने पर चाकुओं से गोदा'

डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई: इस संबंध में चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है. इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया है. परिजन और ग्रामीण मिलकर डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. डॉक्टर अभी अस्पताल से फरार है. परिजनों से शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.