गया: बिहार के गया में पुलिस अभिरक्षा में महिला की मौत (woman death in police custody) होने का मामला सामने आया है. जिले के नीमचक बथानी थाना के नीमथू गांव की रहने वाली महिला की मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे 13 अगस्त से पकड़ कर रखा था. 15 अगस्त को अचानक उसकी हालत बिगड़ी और पुलिस अभिरक्षा में ही नीमचक बथानी थाना में उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना पहुंचकर हंगामा किया और घंटों तक थाने को घेरकर रखा.
ये भी पढ़ें-Jehanabad Crime: कस्टडी में मौत पर रणक्षेत्र बना थाना, 4 पुलिसकर्मी जख्मी, हवाई फायरिंग से दहशत
बहू की मौत के बाद सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार: ग्रामीणों के मुताबिक बीते 13 अगस्त को नीमचक बथानी थाना के नींमथू गांव में सोनी कुमारी नाम की विवाहिता की मौत हो गई थी. विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके वालों का कहना था, कि उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं, ससुराल वालों का कहना था कि उसने जहर खाकर खुद जान दे दी है. इस बीच पुलिस ने मृतका की सास सोनमंती देवी को बहू की मौत को लेकर 13 अगस्त को पकड़ा था और उसे थाने में लाकर रखा था.
फरार आरोपितों को बुलाने का बना रहे थे दबाव: ग्रामीण सूत्रों के अनुसार विवाहिता सोनी कुमारी की संदिग्ध मौत के बाद इस मामले में उसकी सास सोनवंती देवी को पुलिस ने पकड़ा था. सोनवंती देवी को पकड़ने के बाद नीमचक बथानी थाना की पुलिस उस पर फरार परिजनों को थाने में बुलाने का दबाव बना रही थी. किंतु कोई आरोपित परिजन नीमचक बथानी थाना को नहीं आए. इसके बीच पुलिस ने सोनवंती देवी को 13 अगस्त को पकड़ने के बाद 14 अगस्त को भी थाने में रखा. इस बीच 15 अगस्त को थाने में सोनवंती देवी की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों के आरोप को पुलिस ने बताया बेबुनियाद: पुलिस अभिरक्षा में महिला की मौत हो जाने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने आखिर किस आधार पर 24 घंटे से भी अधिक समय तक महिला को थाने में रखा. वैसे ग्रामीणों और परिजनों के इस आरोप के बीच पुलिस का कहना है कि मेडिकल में इलाज के लिए भेजे जाने के बाद उसकी मौत हुई है.
पुलिस ने सादे कागज पर लिया ठप्पा: इधर, सोनवंती देवी की मौत की खबर फैलते ही नीमथू गांव के परिजन और ग्रामीण नीमचक बथानी थाना को पहुंच गए और वहां जमकर बवाल काटना शुरू किया. ग्रामीणों ने थाने को भी घंटों तक घेरकर रखा. इस बीच पुलिस पदाधिकारी के सामने ही उनके खिलाफ ग्रामीण और परिजन आरोप लगाते रहे. आरोप यह भी लगाया जा रहा है, कि पुलिस ने सोनवंती देवी की मौत के बाद परिजनों से सादे कागज पर ठप्पे भी लगवाए हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस संबंध में नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. मृतका के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. नीमचक बथानी डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन हो रही है.