गया: गया में एक महिला ने कथित तौर पर घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या (Woman commits suicide) कर ली है. घटना गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है. मृत महिला की पहचान आमस के करमडीह पंचायत के चंडीस्थान शिवनगर गांव निवासी स्व. नंदकिशोर लाल की 55 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पति को पसंद नहीं था पत्नी का रील्स बनाना तो कर दी हत्या, रात भर लाश के पास कमरे में बैठा रहा आरोपी
स्थानीय ग्रामीणों ने देखा शव: जानकारी के मुताबिक आमस थाना के पहाड़पुर गांव के पास स्थित खदान में स्थानीय ग्रामीणों ने एक महिला के शव को देखा. जिसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस बीच ग्रामीणों ने शव की पहचान कर ली. और फिर इसकी जानकारी मृत महिला के पुत्र को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस: मां के मौत की खबर सुनते ही पुत्र संतोष कुमार खदान पहुंचा और शव को निकालने की कोशिश करने लगा. हालांकि ग्रामीणों ने उसे मना किया और इसकी सूचना आमस थाना को दी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को खदान से बाहर निकाला. आमस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
घरेलू कलह के कारण खुदकुशी की आशंका: जानकारी के मुताबिक आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि घरेलू कलह के कारण महिला ने आत्महत्या किया. ग्रामीणों के मुताबिक, घर में ही किसी परिवारिक सदस्य से झगड़ा होने के बाद महिला खदान की ओर आई थी और इसमें कूदकर खुदकुशी कर ली. पानी से भरे पत्थर के खदान में छलांग लगाने के बाद कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई. इस खदान से पहले भी खुदकुशी की घटना के मामले आते रहे हैं. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए हैं. आमस पुलिस की मानें तो फिलहाल किसी तरह का आवेदन परिजनों की ओर से नहीं दिया गया है.
"मृत महिला के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नही दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. किसी कलह से खुदकुशी की आशंका हो सकती है. विभिन्न बिंदुओं पर पुुलिस की पड़ताल जारी है.'- अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष आमस
ये भी पढ़ें- पति ने घरेलू कलह में डंडे से पीट-पीटकर कर दी पत्नी का हत्या