गया (शेरघाटी): जिले के अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी के निकट चाय की दुकान में छिनतई करते एक महिला को लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. अपनी नानी के साथ गए 4 साल के बच्चे के गले से सोने का लॉकेट चुरा रही महिला को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले को लेकर समोद बिगहा निवासी बच्चे की नानी चमेली देवी ने शेरघाटी थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस में की गई शिकायत में उन्होंने कहा है कि नाती के साथ वह चाय दुकान में गई थी. इसी दौरान घाघरी गांव की निवासी एक महिला ने बच्चे के गले का सोने का लॉकेट चुरा लिया. इसके बाद बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चे को चिल्लाते देख हमने उसका गला चेक किया तो देखा उसके लॉकेट नहीं था. बच्चे से पूछने पर इशारा करते हुए उसने बताया कि महिला ने उसका लॉकेट चुरा लिया है.
महिला से पूछताछ कर रही पुलिस
तभी वहां मौजूद लोगों ने महिला को लॉकेट के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.