ETV Bharat / state

Gaya News: मां और बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, एक बच्चे की बाल-बाल बची जान - गया में मां बेटे की ट्रेन से कटकर मौत

बिहार के गया में ट्रेन से कटकर महिला और बच्चे की मौत (Woman And Child Killed by Train in Gaya) हो गई है. महिला के साथ मौजूद उसके एक और बच्चे की जान बच गई है, घटना से वह काफी डरा-सहमा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में ट्रेन से कटकर महिला और बच्चे की मौत
गया में ट्रेन से कटकर महिला और बच्चे की मौत
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 12:31 PM IST

गया: बिहार के गया में मां बेटे की ट्रेन से कटकर मौत (Mother Son Dies After Being Hit by Train) हो गई है. माना जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान महिला ने अपने बेटे के साथ जान दे दी. वह अपने दो बच्चों को साथ लेकर आई थी, लेकिन एक बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है. बाल-बाल बचा बच्चा काफी सहमा हुआ है और अपने घर का नाम-पता बता रहा है. बेलागंज थाना अंतर्गत बेला स्टेशन के पहले पाली गांव के पास पटरी किनारे दो शव देखे गए. जिसमें एक महिला और एक बच्चा का शव लोगों ने देखा. दोनों मां और बेटे बताए जा रहे हैं. शव देखे जाने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पढ़ें-ट्रेन के सामने खड़े दोस्त को बचाने गया था दोस्त, दोनों की दर्दनाक मौत


घरेलू कलह में आत्महत्या की आशंका: मां-बेटे की मौत घरेलू कलह में होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. मौत को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. मौके पर एक बालक दिखा जो डरा हुआ था. वो मृतक महिला का पुत्र और अपना घर खिजरसराय थाना क्षेत्र में बता रहा है. ग्रामीणों के अनुसार महिला अपने दो बच्चों को लेकर आई थी, लेकिन एक बच्चे की जान किसी तरह से बच गई. उसे एक खरोच तक नहीं आई है. जबकि मां और एक बच्चे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. ग्रामीणों के अनुसार महिला अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर खुदकुशी की मंशा से आई थी, लेकिन एक बच्चे की किसी तरह से जान बच गई है.

बच्चा बता रहा घर का पता: जिंदा बचा 10 वर्षीय बच्चा अपने घर का पता बैध बीघा महकार खिजरसराय बता रहा है. वहीं उसने अपने पिता का नाम विवेक कुमार कहा है. ट्रेन से कटकर मरी महिला को वह अपनी मां बता रहा है. इस तरह शंका है कि मृत महिला और बच्चे का शव खिजरसराय क्षेत्र का हो सकता है. पुलिस भी मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है और दोनों शवों की शिनाख्त की कोशिश में लगी हुई है. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया है. इस तरह की सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन हो रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

"घटनास्थल पर संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया है. इस तरह की सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन हो रही है. दोनों शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."- थानाध्यक्ष, बेलागंज

गया: बिहार के गया में मां बेटे की ट्रेन से कटकर मौत (Mother Son Dies After Being Hit by Train) हो गई है. माना जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान महिला ने अपने बेटे के साथ जान दे दी. वह अपने दो बच्चों को साथ लेकर आई थी, लेकिन एक बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है. बाल-बाल बचा बच्चा काफी सहमा हुआ है और अपने घर का नाम-पता बता रहा है. बेलागंज थाना अंतर्गत बेला स्टेशन के पहले पाली गांव के पास पटरी किनारे दो शव देखे गए. जिसमें एक महिला और एक बच्चा का शव लोगों ने देखा. दोनों मां और बेटे बताए जा रहे हैं. शव देखे जाने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पढ़ें-ट्रेन के सामने खड़े दोस्त को बचाने गया था दोस्त, दोनों की दर्दनाक मौत


घरेलू कलह में आत्महत्या की आशंका: मां-बेटे की मौत घरेलू कलह में होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. मौत को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. मौके पर एक बालक दिखा जो डरा हुआ था. वो मृतक महिला का पुत्र और अपना घर खिजरसराय थाना क्षेत्र में बता रहा है. ग्रामीणों के अनुसार महिला अपने दो बच्चों को लेकर आई थी, लेकिन एक बच्चे की जान किसी तरह से बच गई. उसे एक खरोच तक नहीं आई है. जबकि मां और एक बच्चे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. ग्रामीणों के अनुसार महिला अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर खुदकुशी की मंशा से आई थी, लेकिन एक बच्चे की किसी तरह से जान बच गई है.

बच्चा बता रहा घर का पता: जिंदा बचा 10 वर्षीय बच्चा अपने घर का पता बैध बीघा महकार खिजरसराय बता रहा है. वहीं उसने अपने पिता का नाम विवेक कुमार कहा है. ट्रेन से कटकर मरी महिला को वह अपनी मां बता रहा है. इस तरह शंका है कि मृत महिला और बच्चे का शव खिजरसराय क्षेत्र का हो सकता है. पुलिस भी मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है और दोनों शवों की शिनाख्त की कोशिश में लगी हुई है. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया है. इस तरह की सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन हो रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

"घटनास्थल पर संबंधित पदाधिकारी को भेजा गया है. इस तरह की सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन हो रही है. दोनों शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."- थानाध्यक्ष, बेलागंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.