ETV Bharat / state

पति की मौत के 5 घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ सजी चिता

गया के टिकारी प्रखंड के केसपा गांव में पति सकलदीप शर्मा की मौत की खबर सुनकर पत्नी इंदु देवी को ऐसा सदमा लगा कि उसने भी पांच घंटे बाद दम तोड़ दिया. दोनों की चिता एक साथ सजाई गई. विधायक अनिल कुमार ने सकलदीप शर्मा के नाम पर गांव में पुस्तकालय बनाने और उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की है.

Sakaldeep Sharma and Indu Devi
सकलदीप शर्मा और इंदु देवी
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:16 PM IST

गया: जिला के टिकारी में पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसने भी पांच घंटे बाद दम तोड़ दिया. दोनों की चिता एक साथ सजाई गई. पति-पत्नी की अचानक हुई मौत के बाद लोग स्तब्ध हैं.

यह भी पढ़ें- नरपतगंज मनरेगा कार्यालय में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

कोरोना संक्रमित हो गए थे सकलदीप
टिकारी प्रखंड के केसपा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद् 80 वर्षीय सकलदीप शर्मा बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोरोना संक्रमण से वह उबर तो गए, लेकिन अन्य बीमारियों की वजह से उन्हें पटना के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को सकलदीप शर्मा ने अंतिम सांस ली. परिजनों द्वारा उनका शव गांव स्थित आवास पर लाया गया.

पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने भी तोड़ा दम
सकलदीप शर्मा के निधन की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. दो शादी करने वाले सकलदीप शर्मा के निधन की खबर सुनकर बदहवास स्थिति में उनकी एक पत्नी इंदु देवी गया से केसपा स्थित आवास पहुंची. परिजन इंदु को संभाल रहे थे तभी उन्होंने दम तोड़ दिया.

सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते अलविदा कह गए सकलदीप
सकलदीप शर्मा गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. केसपा स्थित धरणीधर उच्च विद्यालय की स्थापना में उनका महती योगदान था. ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सकलदीप बाबू की कमी गांव को हमेशा खलेगी. सकलदीप अपने पीछे दूसरी पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्री को छोड़कर चले गए.

सकलदीप बाबू के नाम पर बनेगा पुस्तकालय
क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार ने सकलदीप शर्मा के नाम पर गांव में पुस्तकालय बनाने और उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की है. उनके निधन पर दु:ख जताते हुए अनिल कुमार ने कहा "सकलदीप बाबू का निधन समाजिक जगत के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत क्षति है. वह हमेशा समाजिक कार्यों को लेकर आगे रहते थे.

"केसपा गांव सहित पूरे क्षेत्र के लिए सकलदीप शर्मा ने सामाजिक कार्य किया. हम सबने एक अभिवावक खो दिया है. उनका व उनकी पत्नी का निधन अपूरणीय क्षति है. इसी वित्तीय वर्ष में केसपा में सकलदीप बाबू की पूण्य स्मृति में पुस्तकालय व पुस्तकालय परिसर में प्रतिमा लगाई जाएगी."- अनिल कुमार, विधायक

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 20 बच्चों में AES की पुष्टि, चमकी बुखार से पीड़ित 5 बच्चे SKMCH में भर्ती, 1 की हालत नाजुक

गया: जिला के टिकारी में पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसने भी पांच घंटे बाद दम तोड़ दिया. दोनों की चिता एक साथ सजाई गई. पति-पत्नी की अचानक हुई मौत के बाद लोग स्तब्ध हैं.

यह भी पढ़ें- नरपतगंज मनरेगा कार्यालय में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

कोरोना संक्रमित हो गए थे सकलदीप
टिकारी प्रखंड के केसपा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद् 80 वर्षीय सकलदीप शर्मा बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोरोना संक्रमण से वह उबर तो गए, लेकिन अन्य बीमारियों की वजह से उन्हें पटना के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को सकलदीप शर्मा ने अंतिम सांस ली. परिजनों द्वारा उनका शव गांव स्थित आवास पर लाया गया.

पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने भी तोड़ा दम
सकलदीप शर्मा के निधन की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. दो शादी करने वाले सकलदीप शर्मा के निधन की खबर सुनकर बदहवास स्थिति में उनकी एक पत्नी इंदु देवी गया से केसपा स्थित आवास पहुंची. परिजन इंदु को संभाल रहे थे तभी उन्होंने दम तोड़ दिया.

सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते अलविदा कह गए सकलदीप
सकलदीप शर्मा गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. केसपा स्थित धरणीधर उच्च विद्यालय की स्थापना में उनका महती योगदान था. ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सकलदीप बाबू की कमी गांव को हमेशा खलेगी. सकलदीप अपने पीछे दूसरी पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्री को छोड़कर चले गए.

सकलदीप बाबू के नाम पर बनेगा पुस्तकालय
क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार ने सकलदीप शर्मा के नाम पर गांव में पुस्तकालय बनाने और उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की है. उनके निधन पर दु:ख जताते हुए अनिल कुमार ने कहा "सकलदीप बाबू का निधन समाजिक जगत के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत क्षति है. वह हमेशा समाजिक कार्यों को लेकर आगे रहते थे.

"केसपा गांव सहित पूरे क्षेत्र के लिए सकलदीप शर्मा ने सामाजिक कार्य किया. हम सबने एक अभिवावक खो दिया है. उनका व उनकी पत्नी का निधन अपूरणीय क्षति है. इसी वित्तीय वर्ष में केसपा में सकलदीप बाबू की पूण्य स्मृति में पुस्तकालय व पुस्तकालय परिसर में प्रतिमा लगाई जाएगी."- अनिल कुमार, विधायक

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 20 बच्चों में AES की पुष्टि, चमकी बुखार से पीड़ित 5 बच्चे SKMCH में भर्ती, 1 की हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.