ETV Bharat / state

महाबोधी मंदिर में 10वें वाटर लैंड पूजा की शुरुआत, समय से बारिश के लिए की गई प्रार्थना - mahabodhi mandir news

वाटर लैंड पूजा 11 नवम्बर तक दो सत्रों में चलेगी. यह चाइना में काफी प्रसिद्ध है. देश में सुख शांति और संपन्नता के लिए यह पूजा की जाती है. इसमें भगवान बुद्ध से धरती पर समय से बारिश करने और अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की जाती है.

महाबोधी मंदिर में 10वें वाटर लैंड पूजा की शुरूआत
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 3:11 PM IST

गया: विश्व धरोहर महाबोधी मन्दिर बोधगया में चाइनीज बौद्ध सर्द्धलो के 10वें वाटर लैंड पूजा की पारंपरगत तरीके से शुरुआत की गई. पवित्र बोधि वृक्ष की छांव में इसका आयोजन किया गया. इसमें चाइनीज और भारतीय बौद्ध भिक्षु शामिल हुए.

gaya
वाटर लैंड पूजा

मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा
बौद्ध भिक्षुओं ने पहले महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद बोधि वृक्ष के नीचे दीप प्रज्वलित कर पूजा शुरू की गई. इस पूजा में 60 चाइनीज बौद्ध भिक्षु और 100 से ज्यादा भारतीय बौद्ध भिक्षु मौजूद थे.

महाबोधी मंदिर में 10वें वाटर लैंड पूजा की शुरूआत

11 नवम्बर तक दो सत्रों में चलेगी वाटर लैंड पूजा
वाटर लैंड पूजा 11 नवम्बर तक दो सत्रों में चलेगी. यह चाइना में काफी प्रसिद्ध है. देश में सुख शांति और संपन्नता के लिए यह पूजा की जाती है. इसमें भगवान बुद्ध से धरती पर समय से बारिश करने और अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की जाती है.

गया: विश्व धरोहर महाबोधी मन्दिर बोधगया में चाइनीज बौद्ध सर्द्धलो के 10वें वाटर लैंड पूजा की पारंपरगत तरीके से शुरुआत की गई. पवित्र बोधि वृक्ष की छांव में इसका आयोजन किया गया. इसमें चाइनीज और भारतीय बौद्ध भिक्षु शामिल हुए.

gaya
वाटर लैंड पूजा

मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा
बौद्ध भिक्षुओं ने पहले महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद बोधि वृक्ष के नीचे दीप प्रज्वलित कर पूजा शुरू की गई. इस पूजा में 60 चाइनीज बौद्ध भिक्षु और 100 से ज्यादा भारतीय बौद्ध भिक्षु मौजूद थे.

महाबोधी मंदिर में 10वें वाटर लैंड पूजा की शुरूआत

11 नवम्बर तक दो सत्रों में चलेगी वाटर लैंड पूजा
वाटर लैंड पूजा 11 नवम्बर तक दो सत्रों में चलेगी. यह चाइना में काफी प्रसिद्ध है. देश में सुख शांति और संपन्नता के लिए यह पूजा की जाती है. इसमें भगवान बुद्ध से धरती पर समय से बारिश करने और अच्छी फसल के लिए प्रार्थना की जाती है.

Intro:Body:विश्व धरोहर महाबोधी मन्दिर बोधगया में चाइनीज बौद्ध सर्द्धलो का 10वा वाटर लैंड पूजा परम्परागत तरिके से सुरु हुआ पवित्र बोधि1 की छाव में ओज का आयोजन किया गया है पूजा में शामिल होने वाले चाइनीज व भारतीये बौद्ध भिक्षु सामिल हुये है इससे पहले सभी बौद्ध भिक्षु ने महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में किया विशेष पूजा अर्चना इसके बाद बोधि वृक्ष के नीचे दीप प्रज्वलित कर पूजा का आयोजन किया गया वाटर लैंड पूजा में 60 कई संख्या में चाइनीज बौद्ध भिक्षु व 100 से अधिक भारतीये बौद्ध भिक्षु शामिल हुये यह पूजा 11 नम्बर तक दो सत्र में चलेगा ऐसे तो वाटर लैंड पूजा चैना में काफी प्रसिद्ध है इस पूजा बिभिन्न बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा देश मे सुख शांति व संपन्नता को लेकर किया जाता है इस पूजा में भगवान बुद्ध से प्राथना किया जाता हैं कि धरती पर समय से वर्षा हो और फसल अच्छी ही व सुख शांति रहेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.