ETV Bharat / state

गया: पानी की समस्या से पलायन करने को मजबूर हुए लोग, 2 किमी से आता है पीने का पानी

गया में पानी की समस्या को लेकर सभी लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

पानी की समस्या से लोगों का पलायन
author img

By

Published : May 4, 2019, 11:57 PM IST

गया: शहर के नगर निगम वार्ड नंबर 29 में पेयजल एक बड़ी समस्या है. ऐसे देखा जाए तो पूरे जिले में पानी की समस्या है. यही कारण है कि लोग अपना घरबार छोड़ कर पलायन करने को मजबूर है.

अप्रैल महीने से होती है पानी की दिक्कत
यहां के वार्ड नंबर 29 के मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है. सभी लोग पानी की समस्या से तंग आकर अपना घर छोड़ कर जा चुके हैं. लोगों का कहना है कि यहां अप्रैल महीने से ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है. इस कारण अप्रैल से ही लोगों का पलायन होने लगता है.

केवल वोट मांगने आते हैं नेता
एक महिला ने बताया कि हर बार चुनाव में नेता लोग आते हैं और वोट मांग कर चले जाते हैं. मगर किसी ने भी आज तक यहां पानी की समस्या को दूर करना जरूरी नहीं समझा. यहां के लोग दो किलोमीटर दूर सिकडिया मोड़ से पानी लाकर पीते हैं.

पानी की समस्या से लोगों का पलायन

समस्या का नहीं हो सका निदान
वहीं, यहां के वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि ये समस्या इधर दो वर्षों अधिक बढ़ गया है. यही कारण है कि लोग पानी के चलते घर छोड़कर चले जाते हैं. समस्या के निदान के लिए पाइपलाइन बिछाया गया था, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका है.

गया: शहर के नगर निगम वार्ड नंबर 29 में पेयजल एक बड़ी समस्या है. ऐसे देखा जाए तो पूरे जिले में पानी की समस्या है. यही कारण है कि लोग अपना घरबार छोड़ कर पलायन करने को मजबूर है.

अप्रैल महीने से होती है पानी की दिक्कत
यहां के वार्ड नंबर 29 के मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है. सभी लोग पानी की समस्या से तंग आकर अपना घर छोड़ कर जा चुके हैं. लोगों का कहना है कि यहां अप्रैल महीने से ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है. इस कारण अप्रैल से ही लोगों का पलायन होने लगता है.

केवल वोट मांगने आते हैं नेता
एक महिला ने बताया कि हर बार चुनाव में नेता लोग आते हैं और वोट मांग कर चले जाते हैं. मगर किसी ने भी आज तक यहां पानी की समस्या को दूर करना जरूरी नहीं समझा. यहां के लोग दो किलोमीटर दूर सिकडिया मोड़ से पानी लाकर पीते हैं.

पानी की समस्या से लोगों का पलायन

समस्या का नहीं हो सका निदान
वहीं, यहां के वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि ये समस्या इधर दो वर्षों अधिक बढ़ गया है. यही कारण है कि लोग पानी के चलते घर छोड़कर चले जाते हैं. समस्या के निदान के लिए पाइपलाइन बिछाया गया था, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका है.

Intro:BH_GAYA_SUJ

GAYA_WATER_KE_LIYE_PLAN_KRTE_HAI_WARDNO.29_KE_JANTA_WARD_COUNCILLOR_SAID_ NAGR_NIGAM_MAANG_PURI_NAHI_KRTI_HAI

यू तो बिहार में लोग पढ़ाई और कमाई के लिए पलायन करते हैं लेकिन बिहार के गया जिला में पानी के लिए पलायन करते हैं।
गया शहर के वार्ड नं 29 में अप्रैल माह से आलीशान घर को छोड़कर दूसरे जगह चल जाते हैं। लोग कहते हैं गर्मी शुरू होते ही अपने घर के अन्य सदस्यों को दूसरे जगह भेज देते हैं।


Body:गया शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आसपास गया नगर निगम वार्ड नं 29 में पेयजल का समस्या है। ऐसे देखा जाए तो पूरे गया जिला में पानी का समस्या है लोग जैसे तैसे इंतजाम करके जीवन यापन कर रहे हैं। शहर के वार्ड नं 29 में पानी के समस्या से लोग अपना आलीशान मकान छोड़कर चले जा रहे हैं। पानी के लिए पलायन कर रहे हैं।

बिहार से पलायन शब्द जुड़ा है आजादी के बाद जितनी भी सरकार बिहार पर काबिज हुआ उन्होंने पलायन की समस्या को दूर नही किया। अब गया जिला में पढ़ाई,कमाई के साथ पानी के लिए पलायन करते लोग दिख रहे हैं। हालांकि पलायन करने संख्या जनसंख्या के अनुसार कम है पर भविष्य के लिए ये आगाह है। शासन-प्रशासन को पानी की समस्या लिए वैकल्पिक नही स्थायी व्यवस्था करना चाहिए।

दिन का एक पहर समाप्त हो गया था दोपहर का एक बज रहा था। वार्ड नं 29 के एक मुहल्ला में ईटीवी पहुँचा। मुहल्ला में सन्नाटा पसरा था। बड़ी मुश्किल से चार - पांच महिला मिली उन से पूछा गया इस मुहल्ले से लोग पानी के वजह पलायन करते हैं। सभी महिला एक स्वर बोली हा लोग यहां से अप्रेल माह आते ही पलायन करने लगते हैं। एक महिला ने बताया मेरे घर दो मंजिला हैं अप्रैल तक किरायेदार और घर में बहु बेटा पोता सब थे।जैसे ही पानी का समस्या हुआ सभी चलेंगे। पूरे घर मे पति-पत्नी हैं। एक बुजुर्ग महिला ने बताया मैं कृषि मंत्री प्रेम कुमार के मौसी हूं। हर बार चुनाव में आता है वोट मांगता है पर आजतक पानी का समस्या दूर नही किया। उसी समूह की एक महिला ने बताया जो पैसे वाले हैं पानी खरीद लेते हैं। हमलोग दो किलोमीटर दूर सिकडिया मोड़ से पानी लाकर पीते हैं। गर्मी में पानी का खपत अधिक होता हैं ऐसे में घर मे पानी नही होना ये अभिशाप से कम नही है।

वार्ड नम्बर 29 के पार्षद राकेश कुमार ने बताया ये समस्या इधर दो वर्षों अधिक हुआ है। लोग पानी के चलते घर छोड़कर चले जाते हैं। समस्या के निदान के लिए पाइपलाइन बिछाया गया था लेकिन अभी तक चालू नही हुआ। वैकल्पिक व्यवस्था के टैंकर भी नगर निगम से नही मिल रहा है। तभी प्रयास रहता है इनकी समस्या को दूर करू।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.