ETV Bharat / state

गया: 3 साल बाद नाबालिग युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी DSP के खिलाफ वारंट जारी - DSP Kamalakant Prasad

पूरा मामला एक नाबालिग दलित लड़की के रेप से जुड़ा है. इस दुष्कर्म का आरोप कमलाकांत प्रसाद पर है. जिस समय यह वारदात हुई, तब वह गया में बतौर मुख्यालय डीएसपी तैनात थे. उन पर नाबालिग ने आरोप लगाया है कि अपने सरकारी आवास में कमलाकांत ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

DSP
DSP
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:23 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:21 AM IST

गया: 2017 में नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी इमामगंज में तैनात डीएसपी ( DSP ) कमलकांत प्रसाद के खिलाफ वारंट जारी हो गया है. सीआईडी कमजोर वर्ग के आईजी ने दुष्कर्म के आरोपी डीएसपी कमलकांत प्रसाद को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इनके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: GAYA NEWS: कचरे से तैयार होंगे उर्वरक और रस्सी, 28 करोड़ की लागत से आधुनिक प्लांट का निर्माण

क्या है पूरा मामला
डीएसपी की ये हैवानी करतूत तीन साल से अधिक पुरानी है. मामला 2017 का है. तब कमलकांत प्रसाद गया का हेडक्वार्टर डीएसपी हुआ करता था. डीएसपी ने एक नाबालिग दलित लड़की को अपने घर पर घरेलू काम करने के लिए बुलाया था. दशहरा के दौरान डीएसपी ने अपने सरकारी आवास में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद लड़की को धमकी दी गयी कि उसने अगर ये बात किसी को बतायी तो उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जायेगा. डर से लड़की ने जुबान नहीं खोली.

पुलिस मुख्यालय ने की अनुशंसा
बिहार पुलिस के आईजी (हेडक्वार्टर) ने गृह विभाग के सचिव जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पत्र भेजा है. पत्र में लिखा है कि सीनियर डीएसपी कमलकांत प्रसाद के खिलाफ गया के महिला थाना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. कमलकांत प्रसाद पर गया के पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात रहने के दौरान अपने सरकारी आवास में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. उनके खिलाफ गया महिला थाना में दुष्कर्म के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट और दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस दर्ज है.

पुलिस मुख्यालय के पत्र के मुताबिक
पुलिस मुख्यालय के पत्र के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने धारा 164 के तहत दिये गये बयान में कोर्ट को ये बताया है कि कमलकांत प्रसाद ने अपने सरकारी आवास में उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कमलकांत प्रसाद व्याभिचारी प्रवृति और नैतिक पतन के प्रतीक हैं. लिहाजा उनका पुलिस के जिम्मेवार पद पर बने रहना अनुचित है. इसलिए पुलिस मुख्यालय कमलकांत प्रसाद को सस्पेंड करने की अनुशंसा कर रहा है.

वहीं, गया महिला थाना की एसएचओ रवि रंजना ने बताया है आरोपित डीएसपी की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में सूचित किया गया है. वारंट निर्गत होते ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

गया: 2017 में नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी इमामगंज में तैनात डीएसपी ( DSP ) कमलकांत प्रसाद के खिलाफ वारंट जारी हो गया है. सीआईडी कमजोर वर्ग के आईजी ने दुष्कर्म के आरोपी डीएसपी कमलकांत प्रसाद को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इनके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: GAYA NEWS: कचरे से तैयार होंगे उर्वरक और रस्सी, 28 करोड़ की लागत से आधुनिक प्लांट का निर्माण

क्या है पूरा मामला
डीएसपी की ये हैवानी करतूत तीन साल से अधिक पुरानी है. मामला 2017 का है. तब कमलकांत प्रसाद गया का हेडक्वार्टर डीएसपी हुआ करता था. डीएसपी ने एक नाबालिग दलित लड़की को अपने घर पर घरेलू काम करने के लिए बुलाया था. दशहरा के दौरान डीएसपी ने अपने सरकारी आवास में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद लड़की को धमकी दी गयी कि उसने अगर ये बात किसी को बतायी तो उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जायेगा. डर से लड़की ने जुबान नहीं खोली.

पुलिस मुख्यालय ने की अनुशंसा
बिहार पुलिस के आईजी (हेडक्वार्टर) ने गृह विभाग के सचिव जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पत्र भेजा है. पत्र में लिखा है कि सीनियर डीएसपी कमलकांत प्रसाद के खिलाफ गया के महिला थाना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. कमलकांत प्रसाद पर गया के पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात रहने के दौरान अपने सरकारी आवास में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. उनके खिलाफ गया महिला थाना में दुष्कर्म के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट और दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस दर्ज है.

पुलिस मुख्यालय के पत्र के मुताबिक
पुलिस मुख्यालय के पत्र के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने धारा 164 के तहत दिये गये बयान में कोर्ट को ये बताया है कि कमलकांत प्रसाद ने अपने सरकारी आवास में उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कमलकांत प्रसाद व्याभिचारी प्रवृति और नैतिक पतन के प्रतीक हैं. लिहाजा उनका पुलिस के जिम्मेवार पद पर बने रहना अनुचित है. इसलिए पुलिस मुख्यालय कमलकांत प्रसाद को सस्पेंड करने की अनुशंसा कर रहा है.

वहीं, गया महिला थाना की एसएचओ रवि रंजना ने बताया है आरोपित डीएसपी की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में सूचित किया गया है. वारंट निर्गत होते ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.