ETV Bharat / state

लालू को बेलः नगर निगम की बैठक में बोले पार्षद - कोरम पूरा कीजिए, जश्न मनाना है - Bhola miyan

गया नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के दौरान लालू यादव की रिहाई की खबर सुनकर एक पार्षद इस कदर खुश हुए कि वह उछल पड़े और कहा कि जल्दी कोरम पूरी कीजिए, लालू यादव की रिहाई का जश्न मनाना है.

गया
गया
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:10 PM IST

गयाः राजद सुप्रीमो लालू यादव के समर्थक किस तरीके से उनके लिए दीवाने हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लालू की जमानत की खबर सुनकर भरी मीटिंग में एक पार्षद बोल उठा, 'कोरम पूरी कीजिए जश्न मनाना है.'

ये भी पढ़ेंः तीन साल तीन महीने 26 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे लालू, पर माननी होगी ये शर्तें

दरअसल, गया में नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक चल रही थी. जिसमें कोरोना से निपटने और पेय जलापूर्ति को लेकर चर्चा हो रही थी. उसी दौरान लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने की खबर आने लगी. इस खबर से बैठक में शामिल वार्ड नंबर-26 का पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अबरार अहमद उर्फ भोला मियां इस कदर खुश हुए कि वह उछल पड़े. उन्होंने कहा कि जल्दी कोरम पूरी कीजिए, लालू यादव की रिहाई का जश्न मनाना है.

बाद में दी सफाई कहा- मेरा तो जदयू से ताल्लुक
इस संबंध में भोला यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा 'ये सारी बाते हंसी मजाक में हुई थी. मैं बैठक में शुरू से अंत तक उपस्थित था. मैं जदयू से ताल्लुक रखता हूं, कोरोना महामारी और रोजा के दौरान जश्न मनाने का सवाल ही नहीं उठता है.'

वहीं, मेयर के पीआरओ धीरज सिन्हा ने भी कहा 'सभागार में नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक चल रही थी. तभी किसी ने वहां आकर लालू यादव को जमानत मिलने की सूचना दी. जिसके बाद हंसी मचाक होने लगी. बैठक छोड़कर कोई नहीं गया था.'

बता दें प्रदेश में लालू-राबड़ी शासन काल में भोला मियां आरजेडी से जुड़े हुए थे. तब उनकी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के काफी नजदीकियां थी.

गयाः राजद सुप्रीमो लालू यादव के समर्थक किस तरीके से उनके लिए दीवाने हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लालू की जमानत की खबर सुनकर भरी मीटिंग में एक पार्षद बोल उठा, 'कोरम पूरी कीजिए जश्न मनाना है.'

ये भी पढ़ेंः तीन साल तीन महीने 26 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे लालू, पर माननी होगी ये शर्तें

दरअसल, गया में नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक चल रही थी. जिसमें कोरोना से निपटने और पेय जलापूर्ति को लेकर चर्चा हो रही थी. उसी दौरान लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने की खबर आने लगी. इस खबर से बैठक में शामिल वार्ड नंबर-26 का पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अबरार अहमद उर्फ भोला मियां इस कदर खुश हुए कि वह उछल पड़े. उन्होंने कहा कि जल्दी कोरम पूरी कीजिए, लालू यादव की रिहाई का जश्न मनाना है.

बाद में दी सफाई कहा- मेरा तो जदयू से ताल्लुक
इस संबंध में भोला यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा 'ये सारी बाते हंसी मजाक में हुई थी. मैं बैठक में शुरू से अंत तक उपस्थित था. मैं जदयू से ताल्लुक रखता हूं, कोरोना महामारी और रोजा के दौरान जश्न मनाने का सवाल ही नहीं उठता है.'

वहीं, मेयर के पीआरओ धीरज सिन्हा ने भी कहा 'सभागार में नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक चल रही थी. तभी किसी ने वहां आकर लालू यादव को जमानत मिलने की सूचना दी. जिसके बाद हंसी मचाक होने लगी. बैठक छोड़कर कोई नहीं गया था.'

बता दें प्रदेश में लालू-राबड़ी शासन काल में भोला मियां आरजेडी से जुड़े हुए थे. तब उनकी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के काफी नजदीकियां थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.