गया: बिहार के गया में स्नातक-02 एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. गया शहर के जिला स्कूल एवं चंदौती प्रखंड कार्यालय में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. जहां मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. कहीं किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ेंः Voting of Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव, मैदान में 48 प्रत्याशी
आठ जिले के 1 लाख से ज्यादा मतदाता देंगे वोटः गया 02 स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए गया सहित कुल आठ जिले आते हैं. जिनमें बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद जिला शामिल है. इन आठों जिलो में स्नातक निर्वाचन मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 838 है. जबकि शिक्षक निर्वाचन मतदाताओं की संख्या 19 हजार 534 है. मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
किए गए सुरक्षा के कड़े प्रबंध: मतदान केंद्र पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. कहीं किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. मतदाता भी कतारबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
"आज स्नातक-02 एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है. कोई दिक्कत नहीं है, मतदान सही तरीके से चल रहा है. लोग लाइन में लग कर अपने वोट दे रहे हैं. सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त है"- कुंदन कुमार, पीठासीन पदाधिकारी
मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था: वहीं, शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान करने आए मतदाता असिस्टेंट प्रोफेसर अविनाश कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था की गई है. पूर्व में भी हमने मतदान किया है. इस बार मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था की गई है. शिक्षा और शिक्षकों के बेहतरी के लिए हमने मतदान किया है. विद्यालय और महाविद्यालयों में शैक्षणिक स्तर अच्छा हो, शिक्षकों के स्तर में सुधार हो, इसी सोच के साथ मतदान कर रहे हैं.
"मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था की गई है. हमने ऐसे उम्मीदवार को मतदान किया है जो शिक्षकों के लिए बेहतर ढ़ग से कार्य करे. स्कूल और कॉलेज के शैक्षणिक स्तर को बेहतर करे.शिक्षकों की जो परेशानी उसको सरकार के सामने रखे"- अविनाश कुमार, शिक्षक मतदाता