गया: जिले में जिलाधिकारी सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा. मतदाता सत्यापन अभियान के तहत भारत निर्वाचन आयोग ऐप से सत्यापन करा सकते हैं. उसके चलते जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आज समाहरणालय प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी.
'मतदाता पत्र सत्यापन कराने की अपील'
जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने जिले के मतदाताओं से मतदाता पत्र सत्यापन कराने की अपील की है. उन्होंने बताया की अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा. जिसके तहत जिले के मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड का सत्यापन करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए भी सत्यापन किया जा सकता है.
जरूर करवाएं सत्यापन-डीएम
जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाताओं के सत्यापन की नई व्यवस्था की गई है. इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने वोटर डाटा में व्याप्त गड़बड़ी को सुधार सकता है. इसके अलावा बीएलओ भी घर-घर जाकर मतदाता सूची में व्याप्त गड़बड़ियों को सुधारने का कार्य कर रहे हैं. इसलिए हर व्यक्ति से अनुरोध है कि वह सूची में व्याप्त गड़बड़ियों को सुधार करवा लें. क्योंकि सत्यापन के बाद ही मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाएगा.
जरूरी हैं ये दस्तावेज
डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा इस वर्ष मतदाता सूची के पूर्ण सत्यापन का निर्णय लिया गया है. इसके तहत आम नागरिक वोटर, हेल्पलाइन, ऐप्स, मोबाइल तथा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आईडी प्रूफ के रूप में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, किसान परिचय पत्र अथवा आयोग द्वारा अनुमोदित दस्तावेज जमा करने होंगे. उन्होंने कहा कि हर हाल में सत्यापन के बाद ही मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. इसके लिए उन्होंने आम आवाम से भी अनुरोध किया है कि वे सत्यापन अवश्य करा लें.