गयाः जिले के खिजरसराय प्रखंड के कुमारबीघा गांव में जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान चार राउंड फायरिंग भी की गई. मारपीट में 9 लोग घायल हुए हैं. ये सबकुछ विवाद सुलझाने आए सीओ अवधेश झा के सामने हुआ.
घर बनाने में हुआ विवाद
दरअसल कुछ दिन पूर्व सुरेश यादव और आजाद यादव के बीच घर बनाने के दौरान जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को लॉकडाउन के बाद कार्य करने को कहा था. लेकिन आजाद यादव ने मंगलवार को एक बार फिर काम चालू कर दिया. उन्होंने विवादित जमीन में लगे पेड़ को उखाड़कर मिट्टी भराई शुरू कर दी.
प्रशासन के सामने फायरिंग
जानकारी मिलते ही खिजरसराय थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पहुंचे और कार्य को तुरंत रुकवाया. बुधवार को अंचलाधिकारी अवधेश झा जमीन की मापी के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष के नंदकिशोर यादव ने प्रशासन के सामने ही पिस्टल से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी. वहां मौजूद गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गई.
घायलों का चल रहा इलाज
सभी 9 घायलों को खिजरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को गया स्थित जेपीएन अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्ष से लोग घायल हुए हैं. केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.