गया (बाराचट्टी): जिले के धनगाई थानाक्षेत्र के इटवां ग्राम में दीपावली के अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए आ रहे कलाकारों को बेरंग वापस कर दिया गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. धनगाई थाना की पुलिस ने हंगामा कर रहे 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
थाना परिसर में हंगामा
धनगाई थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रशासन की ओर से दीपावली के अवसर पर किसी तरह का कार्यक्रम का आयोजन करने की अनुमति नहीं थी. पुलिस में सभी नृत्य कलाकारों को वापस भेज दिया. जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे थे. ग्रामीणों ने थाना परिसर में जमकर उत्पात मचाया है.
थाना में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने आठ लोगों को नामजद और 60 से 70 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें बाराचट्टी प्रखंड स्थित धनगाई थानाक्षेत्र के इटवा ग्राम में ग्रामीणों ने दीपावली के अवसर पर सांस्कृतिक और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया था. लेकिन धनगाई थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान कलाकरों के वाहन को वापस लौटा दिया था.
कलाकारों ने कोविड-19 के मध्य मनाही के कारण किसी तरह का आदेश पत्र भी नहीं प्रस्तुत किया था.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
आयोजित कार्यक्रम में कलाकरों के नहीं आने की जानकारी रविवार की सुबह होने पर इटवा और आसपास ग्राम के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सैकड़ों की संख्या में थाना का घेराव कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आक्रोशितों को समझाने का प्रयास
थाना घेराव होने की सूचना पाकर धनगाई थाना की पुलिस और एसएसबी के जवानों ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण शांत नहीं हुए. ग्रामीणों के की जा रही जबरदस्ती के बाद एसएसबी के जवान और धनगाई थाना की पुलिस ने भीड़ पर बल प्रयोग करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आठ लोगों की पहचान कर 60 से 70 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति का नुकसान, कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.