गयाः जिले में भौगोलिक स्थिति का बुरा प्रभाव गर्मी के दिनों में देखने को मिलता है शहर और गांव तक पानी के लिए हाहाकार मची रहती है. जिला मुख्यालय से छः किलोमीटर दूर मानपुर प्रखण्ड के बाराडीह गांव में टैंकर से पानी लेने के मारामारी होती थी. लेकिन अब सरकार के सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना से गांव के 180 घरों में नल से पानी पहुंचा है. घर मे पानी आने से खुश ग्रामीणों ने सरकार को धन्यवाद दिया है.
रंग लाई सरकार की योजना
बिहार के सबसे गर्म जिला गया में सरकार की नल जल योजना ने गरीब ग्रामीणों के चेहरे पर खुशहाली ला दी है. पिछले कुछ सालों से बाराडीह गांव में भगौलिक परिस्थितियों के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई थी. लेकिन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयास से यहां सरकार की योजना रंग लाई और सैकड़ों लोगों को नल का जल मिलने लगा. अब यहां के लोगों को पानी के लिए मुशक्कत करने से निजात मिल गई है.
पानी के लिए लगती थी लंबी लाइन
पानी मिलने से खुश बाराडीह गांव की ग्रामीण गौरी देवी बताती हैं कि गर्मी के दिनों में पीने के पानी की किल्लत हो गई थी. देवी स्थान पर एक चापाकल लगा है, उसी से लंबी लाइन लगाकर पानी लेते थे. उससे आपूर्ति नहीं हुआ तो पानी का टैंकर आया. उससे पानी लेने लगे. लोग गर्मी के दिनों में पानी के लिए लड़ते थे. सरकार ने घर तक नल से पानी पहुंचा दिया है. अब तो बहुत आराम है, जुग जुग जिए सरकार
ये भी पढ़ेंः बिहार के कतरनी और गोविंद भोग चावल से तैयार होगा अयोध्या में रामलला का भोग
'जैसे-तैसे मिलता था पानी'
वहीं, ग्रामीण बिहारी मिस्त्री बताते हैं- इस गर्मी में घर का बोरिंग और आसपास का चापाकल सुख गया था. पीने के लिए पानी नहीं था. जैसे-तैसे व्यवस्था करके पीने का पानी मिलता था. गर्मी के दिन में पानी के अभाव के कारण आठ दिन पर नहाते थे. यहां के जमीन में पानी बहुत गहराई में है. वहां तक हमलोग को बोरिंग करना मुश्किल है. सरकार ने नल जल योजना से घर तक पानी पहुंचाया है, सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद.
गर्मी के दिनों में भयावह रहती है स्थिति
बता दें कि जिला प्रशासन, नगर निगम और नगर पंचायत भरकस प्रयास करती है कि लोगों को पेयजलापूर्ति कर दिया जाए, लेकिन प्रयास उतना सफल नहीं रहता है, मानपुर प्रखण्ड में गर्मियों के दृश्य बड़ा भयावह होता है, जिस गड्डे से आदमी पानी पीता है. उसी गढ्ढे के पानी को जानवर भी पीते हैं. लेकिन इन समस्याओं को अब सरकार की नल जल योजना दूर कर रही है. नल जल योजना इन क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है.