गया: कोच थाना क्षेत्र के एक गांव के बधार में प्रेमी और प्रेमिका को ग्रामीणों ने बात करते देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की जबरन शादी करा दी. वहीं, पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: गया: वीडियो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
एसएसपी ने दिए डीएसपी को जांच के आदेश
दरअसल, वायरल वीडियो के अनुसार ग्रामीणों ने नाबालिक प्रेमी युगल को बधार किनारे बात करते देखा. जिसके बाद प्रेमी युगल से नाम पता पूछने लगे. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने नाबालिग प्रेमी जोड़े की जबरन शादी करवा दी. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद कोच थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, प्रेमी युगल का पता नहीं लगा पाई है.
'वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. वीडियो देखने से जाहिर हो रहा है दोनों नाबालिग हैं. बाल विवाह का मामला प्रकाश में आया है. टिकारी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जाए'.-आदित्य कुमार, एसएसपी