ETV Bharat / state

गया: शहीद के गांव में सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने मत बहिष्कार का लिया निर्णय - Demand for road construction

विधानसभा चुनाव में शहीद रामपुकार शर्मा के ग्राम के लोग ने घोषणा के बावजूद भी उपेक्षित होने के कारण मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया. ग्रामीण केसपा कुतलुपुर सड़क का निर्माण व भुतही पईन की उड़ाही की मांग वर्षो से करते आ रहे है, लेकिन अबतक मांग पूरी नही हो सकी.

Gaya
शहीद के गांव में सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने मत बहिष्कार का लिया निर्णय
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:45 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 7:39 AM IST

गया: जिले के कुतलुपुर ग्राम में ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने मांगें अबतक पूरा नही होने पर आक्रोश जताया है, साथ ही विधानसभा चुनाव में मत बहिष्कार करते हुए चुनाव से बाहर होने का फैसला लिया है. दरअसल, ग्रामीण केसपा कुतलुपुर सड़क निर्माण और भुतही पईन की उड़ाही की मांग पूरी ना होने से खासे नाराज है, इसलिए आज ग्रामीणों ने मत बहिष्कार का फैसला लिया है.

घोषणा करने के बाद भी सरकारों ने नही कराया काम

बता दें कि गया जिले के टिकारी प्रखंड के केसपा पंचायत के अंतर्गत आने वाला कुतलुपुर ग्राम कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार हो रहा है. कुतलुपुर ग्राम के रहने वाले रामपुकार शर्मा कारगिल युध्द में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए थे. लांस नायक रामपुकार शर्मा की शहादत के उपरांत शासन ने गांव में कई विकास कार्य कराने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के उपरांत अब तक कोई मांग पूरी नही हो सकी है.

देखें रिपोर्ट.

शहीद की शहादत को भुलाने लगे लोग

ग्रामीण प्रमोद कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीद रामपुकार शर्मा के नाम पर केसपा-कुतलुपूर सड़क निर्माण की हुई घोषणा आज तक पूरी नही हुई है. उन्होंने कहा कि अब उनकी शहादत को भी लोग भूलने लगे है, जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हम सभी ग्रामवासी उनकी शहादत को बेकार नही जाने देंगे और कुतलुपुर ग्राम को जिले के पटल पर रखेंगे.

गया: जिले के कुतलुपुर ग्राम में ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने मांगें अबतक पूरा नही होने पर आक्रोश जताया है, साथ ही विधानसभा चुनाव में मत बहिष्कार करते हुए चुनाव से बाहर होने का फैसला लिया है. दरअसल, ग्रामीण केसपा कुतलुपुर सड़क निर्माण और भुतही पईन की उड़ाही की मांग पूरी ना होने से खासे नाराज है, इसलिए आज ग्रामीणों ने मत बहिष्कार का फैसला लिया है.

घोषणा करने के बाद भी सरकारों ने नही कराया काम

बता दें कि गया जिले के टिकारी प्रखंड के केसपा पंचायत के अंतर्गत आने वाला कुतलुपुर ग्राम कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार हो रहा है. कुतलुपुर ग्राम के रहने वाले रामपुकार शर्मा कारगिल युध्द में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए थे. लांस नायक रामपुकार शर्मा की शहादत के उपरांत शासन ने गांव में कई विकास कार्य कराने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के उपरांत अब तक कोई मांग पूरी नही हो सकी है.

देखें रिपोर्ट.

शहीद की शहादत को भुलाने लगे लोग

ग्रामीण प्रमोद कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीद रामपुकार शर्मा के नाम पर केसपा-कुतलुपूर सड़क निर्माण की हुई घोषणा आज तक पूरी नही हुई है. उन्होंने कहा कि अब उनकी शहादत को भी लोग भूलने लगे है, जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हम सभी ग्रामवासी उनकी शहादत को बेकार नही जाने देंगे और कुतलुपुर ग्राम को जिले के पटल पर रखेंगे.

Last Updated : Sep 30, 2020, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.