गया: जिले के कुतलुपुर ग्राम में ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने मांगें अबतक पूरा नही होने पर आक्रोश जताया है, साथ ही विधानसभा चुनाव में मत बहिष्कार करते हुए चुनाव से बाहर होने का फैसला लिया है. दरअसल, ग्रामीण केसपा कुतलुपुर सड़क निर्माण और भुतही पईन की उड़ाही की मांग पूरी ना होने से खासे नाराज है, इसलिए आज ग्रामीणों ने मत बहिष्कार का फैसला लिया है.
घोषणा करने के बाद भी सरकारों ने नही कराया काम
बता दें कि गया जिले के टिकारी प्रखंड के केसपा पंचायत के अंतर्गत आने वाला कुतलुपुर ग्राम कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार हो रहा है. कुतलुपुर ग्राम के रहने वाले रामपुकार शर्मा कारगिल युध्द में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए थे. लांस नायक रामपुकार शर्मा की शहादत के उपरांत शासन ने गांव में कई विकास कार्य कराने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के उपरांत अब तक कोई मांग पूरी नही हो सकी है.
शहीद की शहादत को भुलाने लगे लोग
ग्रामीण प्रमोद कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीद रामपुकार शर्मा के नाम पर केसपा-कुतलुपूर सड़क निर्माण की हुई घोषणा आज तक पूरी नही हुई है. उन्होंने कहा कि अब उनकी शहादत को भी लोग भूलने लगे है, जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हम सभी ग्रामवासी उनकी शहादत को बेकार नही जाने देंगे और कुतलुपुर ग्राम को जिले के पटल पर रखेंगे.