ETV Bharat / state

VIDEO: महादेव और गणेश जी के दूध पीने का दावा, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - etv news

बिहार के गया के एक शिव मंदिर में महादेव (Lord Shiva Drinking Milk At Temple In Gaya) और भगवान गणेश के दूध पीने का दावा किया गया है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लोग चम्मच से दूध और जल भगवान की मूर्ति के सामने रखते हैं जो धीरे-धीरे गायब हो जाता है. हालांकि वैज्ञानिक ऐसे पक्ष को नकारते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Lord Shiva Ganesh drinking milk at temple in gaya
Lord Shiva Ganesh drinking milk at temple in gaya
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 1:32 PM IST

गया: सावन के पावन महीने में गया के शिव मंदिरों समेत सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. इस बीच गया शहर के एक मंदिर में महादेव और गणेश भगवान के दूध पीने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास, चमत्कार कहे या फिर कोई वैज्ञानिक घटना लेकिन भगवान की दूध पीने की सूचना मिलते ही लोगों की काफी भीड़ उस मंदिर में जुट गई. लोगों ने चम्मच से भगवान को दूध और पानी पिलाना शुरू कर दिया.

पढ़ें- आस्था या अंधविश्वास! शीशम के पेड़ से बह रही है 'जलधारा', लोगों ने चमत्कार मानकर शुरू की पूजा-अर्चना

भगवान गणेश के दूध पीने का दावा: भगवान को दूध पीता देख भक्त फूले नहीं समा रहे थे. गया शहर के शिवमंदिर में भगवान शंकर और गणेश जी के दूध पीने का एक वीडियो तेजी से वायरल (Gaya Viral Video) हो रहा है. यह गया शहर के भट्ट बीघा मुहल्ले में स्थित शिव मंदिर (Shiva Temple of Bhatt Bigha Mohalla) का वीडियो बताया जा रहा है, जहां के मंदिर में महिलाओं के अलावे पुरुष भी भगवान को दूध पिलाने के लिए पहुंच गए. इस दौरान लोगों में भगवान को जल और दूध पिलाने की होड़ मच गई.

भक्तों की उमड़ी भीड़: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से मंदिर में भगवान को चम्मच से दूध और जल पिला रहे हैं. मंदिर में भोलेनाथ की मूर्ति के साथ ही गणेश जी की प्रतिमा भी पानी और दूध पी रहे हैं. भगवान को दूध पिलाने के बाद भक्त जयकारा भी लगा रहे हैं. जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा.

चम्मच से पिलाया गया दूध और जल: शुक्रवार की संध्या के बाद से ही मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शनिवार की सुबह भी भक्त अपने आराध्य को दूध और पानी पीलाने पहुंच रहे हैं. भगवान के दूध पीने की खबर अन्य इलाकों में भी तेजी से फैलने के बाद दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. काफी संख्या में खासकर महिलाएं पहुंच रही हैं और भगवान को चम्मच से दूध पिलाती दिख रही हैं.


बोले भक्त- 'भगवान का है चमत्कार': भक्तों के लिए आस्था तो वैज्ञानिक इसे मानते हैं अंधविश्वास इस तरह के मामले पहले भी आते रहे हैं, जब भगवान को दूध पिलाने की लोगों में होड़ मची थी. भगवान के भक्त इसे आस्था मानते हैं. उनका मानना है कि भगवान चमत्कारी होते हैं और ऐसा संभव है. फिलहाल इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. लोग भगवान को दूध पिलाने मंदिर पहुंच रहे हैं.

"हमने भगवान को दूध पिलाया है. भगवान दूध और जल पी रहे हैं. भगवान का चमत्कार है."- श्रद्धालु

घटना का वैज्ञानिक कारण: वैज्ञानिक पक्ष भगवान के दूध पीने की बात को नकारता है और इसके पीछे का कारण भी बताता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्मी के दौरान पत्थरों में वैक्यूम पोर्च बन जाता है. इस वजह से प्रतिमाएं पानी या दूध पी रहीं हैं. गर्मियों में ऐसा आम है.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

गया: सावन के पावन महीने में गया के शिव मंदिरों समेत सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. इस बीच गया शहर के एक मंदिर में महादेव और गणेश भगवान के दूध पीने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास, चमत्कार कहे या फिर कोई वैज्ञानिक घटना लेकिन भगवान की दूध पीने की सूचना मिलते ही लोगों की काफी भीड़ उस मंदिर में जुट गई. लोगों ने चम्मच से भगवान को दूध और पानी पिलाना शुरू कर दिया.

पढ़ें- आस्था या अंधविश्वास! शीशम के पेड़ से बह रही है 'जलधारा', लोगों ने चमत्कार मानकर शुरू की पूजा-अर्चना

भगवान गणेश के दूध पीने का दावा: भगवान को दूध पीता देख भक्त फूले नहीं समा रहे थे. गया शहर के शिवमंदिर में भगवान शंकर और गणेश जी के दूध पीने का एक वीडियो तेजी से वायरल (Gaya Viral Video) हो रहा है. यह गया शहर के भट्ट बीघा मुहल्ले में स्थित शिव मंदिर (Shiva Temple of Bhatt Bigha Mohalla) का वीडियो बताया जा रहा है, जहां के मंदिर में महिलाओं के अलावे पुरुष भी भगवान को दूध पिलाने के लिए पहुंच गए. इस दौरान लोगों में भगवान को जल और दूध पिलाने की होड़ मच गई.

भक्तों की उमड़ी भीड़: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से मंदिर में भगवान को चम्मच से दूध और जल पिला रहे हैं. मंदिर में भोलेनाथ की मूर्ति के साथ ही गणेश जी की प्रतिमा भी पानी और दूध पी रहे हैं. भगवान को दूध पिलाने के बाद भक्त जयकारा भी लगा रहे हैं. जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा.

चम्मच से पिलाया गया दूध और जल: शुक्रवार की संध्या के बाद से ही मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शनिवार की सुबह भी भक्त अपने आराध्य को दूध और पानी पीलाने पहुंच रहे हैं. भगवान के दूध पीने की खबर अन्य इलाकों में भी तेजी से फैलने के बाद दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. काफी संख्या में खासकर महिलाएं पहुंच रही हैं और भगवान को चम्मच से दूध पिलाती दिख रही हैं.


बोले भक्त- 'भगवान का है चमत्कार': भक्तों के लिए आस्था तो वैज्ञानिक इसे मानते हैं अंधविश्वास इस तरह के मामले पहले भी आते रहे हैं, जब भगवान को दूध पिलाने की लोगों में होड़ मची थी. भगवान के भक्त इसे आस्था मानते हैं. उनका मानना है कि भगवान चमत्कारी होते हैं और ऐसा संभव है. फिलहाल इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. लोग भगवान को दूध पिलाने मंदिर पहुंच रहे हैं.

"हमने भगवान को दूध पिलाया है. भगवान दूध और जल पी रहे हैं. भगवान का चमत्कार है."- श्रद्धालु

घटना का वैज्ञानिक कारण: वैज्ञानिक पक्ष भगवान के दूध पीने की बात को नकारता है और इसके पीछे का कारण भी बताता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्मी के दौरान पत्थरों में वैक्यूम पोर्च बन जाता है. इस वजह से प्रतिमाएं पानी या दूध पी रहीं हैं. गर्मियों में ऐसा आम है.

नोट: ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

Last Updated : Jul 23, 2022, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.