ETV Bharat / state

CAA को लेकर जागरुकता फैलाने गया पहुंचे योगी आदित्यनाथ, कहा- विपक्ष फैला रहा भ्रम - पीएम मोदी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने वाला कानून है. किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं. इससे किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.

गया
गया
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 5:29 PM IST

गया: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए को लेकर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. मंच पर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत फूल-माला पहनाकर और भगवान विष्णु का प्रतीक चरणचिन्ह देकर स्वागत किया गया.

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं भगवान विष्णु की इस गयाजी नगरी को नमन करता हूं. गयाजी सनातन धर्मावलंबियों का पवित्र तीर्थ स्थल रहा है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी. वहीं. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा करते हुए कहा कि यह नागरिकता देने वाला कानून है. किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं. इससे किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है.

गया
जनसभा में उपस्थित जनता

विपक्ष फैला रहा भ्रम
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस कानून को संशोधित कर लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भूमिका निभाई है. उस हिसाब से उनका अभिनंदन होना चाहिए. लेकिन विपक्ष और कुछ मुट्ठी भर लोग इस कानून के विरोध में भ्रम फैला रहे हैं. ये लोग एक समुदाय विशेष को गुमराह करने में लगे हैं. लेकिन झूठ कितना भी फैलाया जाए, वह कभी सच नहीं हो सकता. देश विरोधी ताकतें भारत को गुमराह करने में लगी है लेकिन अब हमारा देश एक श्रेष्ठ भारत बनने जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

कई भाजपा नेता रहे मौजूद
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, सांसद सुशील सिंह, जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, विधायक और सांसद मौजूद रहे.

गया: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए को लेकर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. मंच पर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत फूल-माला पहनाकर और भगवान विष्णु का प्रतीक चरणचिन्ह देकर स्वागत किया गया.

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं भगवान विष्णु की इस गयाजी नगरी को नमन करता हूं. गयाजी सनातन धर्मावलंबियों का पवित्र तीर्थ स्थल रहा है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी. वहीं. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा करते हुए कहा कि यह नागरिकता देने वाला कानून है. किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं. इससे किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है.

गया
जनसभा में उपस्थित जनता

विपक्ष फैला रहा भ्रम
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस कानून को संशोधित कर लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भूमिका निभाई है. उस हिसाब से उनका अभिनंदन होना चाहिए. लेकिन विपक्ष और कुछ मुट्ठी भर लोग इस कानून के विरोध में भ्रम फैला रहे हैं. ये लोग एक समुदाय विशेष को गुमराह करने में लगे हैं. लेकिन झूठ कितना भी फैलाया जाए, वह कभी सच नहीं हो सकता. देश विरोधी ताकतें भारत को गुमराह करने में लगी है लेकिन अब हमारा देश एक श्रेष्ठ भारत बनने जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

कई भाजपा नेता रहे मौजूद
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, सांसद सुशील सिंह, जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, विधायक और सांसद मौजूद रहे.

Intro:मुट्ठी भर लोगों के द्वारा सीएए के प्रति लोगों के बीच फैलाया जा रहा भ्रम: योगी आदित्यनाथ,
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी मैदान में जनसभा को किया संबोधित,
कहा- प्रधानमंत्री जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर कर रहे हैं कार्य,
कांग्रेस पर लगाया एक जाति विशेष को गुमराह करने का आरोप।



Body:गया: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने सीएए को लेकर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। मंच पर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत फूल-माला पहनाकर व भगवान विष्णु का प्रतीक चरणचिन्ह देकर स्वागत किया। गया इस मौके पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, सांसद सुशील सिंह, जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, विधायक व सांसद मौजूद थे।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं भगवान विष्णु की इस गयाजी नगरी को नमन करता हूं। गयाजी सनातन धर्मावलंबियों का पवित्र तीर्थ स्थल रहा है। मेरे दादा गुरु के दादा गुरु बाबा गंभीरनाथ ने गया के ही कपिलधारा में तपस्या कर सिद्धि प्राप्त की थी। उन्होंने इस दौरान सभी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी। वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा करते हुए कहा कि यह नागरिकता देने वाला बिल है। किसी की नागरिकता लेने वाला बिल नहीं है। किसी को भी इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। जिस कानून को संशोधित कर लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने भूमिका निभाई है उस हिसाब से उनका अभिनंदन होना चाहिए। लेकिन विपक्ष और कुछ मुट्ठी भर लोगों के द्वारा इस कानून के विरोध में भ्रम फैलाया जा रहा है। ये लोग एक समुदाय विशेष को गुमराह करने में लगे हैं। लेकिन झूठ कितना भी फैलाया जाए, वह कभी सच नहीं हो सकता। देश विरोधी ताकते भारत को गुमराह करने में लगी है। अब हमारा देश एक श्रेष्ठ भारत बने जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 में देश के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस की कुटिलता के कारण ही देश का विभाजन हुआ। जब विभाजन हो रहा था तो हिंदुओं, बौद्धों सहित अन्य ने इसका विरोध किया था। विभाजन के बाद मुस्लिमों की आबादी भारत देश में 7 से 8 गुना बढ़ी है। जबकि पाकिस्तान में यह आबादी अब 1% के आसपास रह गई है। 1955 में नागरिकता कानून बनाया गया था। जो समय-समय पर संशोधित हुआ। 31 दिसंबर वर्ष 2014 के पहले जो भी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए। उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के नाम पर अपमानित किया जाता था। मोदी जी ने उस तीन तलाक का ही तलाक करवा दिया। अब मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलने से फतवों की दुकान बंद हो गई है। इसीलिए ये लोग विरोध कर रहे हैं। 1952 में कांग्रेस के कुटिलता ने संविधान में धारा 370 जोड़ दिया था। बाबा साहब ने कहा था कि 370 से देश में अलगाववाद और आंतकवाद बढ़ेगा। और यही हुआ। लेकिन अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने इसे समाप्त कर दिया। पाकिस्तान को इस बात का डर है कि पीओके कब भारत का अंग बन जाएगा। मुंबई हमले के बाद जब देश के लोग पाकिस्तान पर हमले की मांग कर रहे थे, तो कांग्रेस की सरकार ने पाकिस्तान के पास एटमबम होने की दलील देकर उससेबचते रहे। लेकिन फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। तब पाकिस्तान को भारत की ताकत का एहसास हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही तीन तलाक बिल समाप्त हुआ। अयोध्या मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ और अब सीएए बनाकर शरणार्थियों को नागरिकता दी जा रही है। यह विपक्ष से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी को मकान दिया, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया, सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिया, आयुष्मान भारत के तहत गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ दिलाया। क्या यह सारे कार्य किसी जात-पात या धर्म को देखकर किए गए? नहीं बल्कि ये सभी समुदाय के लोगों के लिए किया गया। लेकिन विपक्ष के लोग राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि किसी को भी भारत में डरने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और सबको साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है।

स्पीच- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश ।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया



Conclusion:उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया के गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया और सीएए प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है। जो लोग सिर्फ राजनीति करना जानते हैं। वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं। यह कानून किसी की नागरिकता समाप्त करने वाला नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.