गया: कभी मुख्यमंत्री के करीबी रहे बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर आज आरजेडी के जीत के दावे कर रहे हैं. गया के इमामगंज से उदय नारायण चौधरी आरजेडी के प्रत्याशी हैं और जीतन राम मांझी को टक्कर दे रहे हैं. और महागठबंधन की जीत के दावे कर रहे हैं.
आरजेडी को दो तिहाई बहुमत का दावा
उदय नारायण चौधरी पहले चरण में आरजेडी का प्रदर्शन बेहतर रहने के दावे तो कर ही रहे हैं साथ ही तीनों चरणों में महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
चौधरी ने कहा:
- प्रथम फेज के सभी 71 सीटों पर महागठबंधन आगे है.
- सभी सीटों पर महागठबंधन की ही जीत होगी.
- गया जिले के सभी 10 सीटों पर महागठबंधन आगे है.
- जिले के इमामगंज विधानसभा सीट पर भी महागठबंधन आगे है.
- आरजेडी स्वतंत्र बहुमत हासिल करेगा और प्रदेश में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी.
कभी नीतीश के करीबी थे चौधरी
जनता दल (यूनाइटेड) जदयू से राजनीति में लंबी पारी खेलने वाले उदय नारायण चौधरी कभी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे. हालांकि वक्त के साथ हालात बदले और अब वह महागठबंधन की तरफ से ताल ठोंक रहे हैं.