ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: 'हमने कोई घोषणा नहीं की..मुंबई कमेटी तय करेगी..' सीटों के सवाल पर अखिलेश सिंह का यू टर्न - etv bharat bihar

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने यू टर्न ले लिया है. शुक्रवार को उन्होंने लोकसभा की 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. वहीं शनिवार को उन्होंने बयान से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि सीटों से संबंधित किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है. मुंबई में बनी कमेटी तय करेगी कि किसे कितनी सीट पर लड़ना है.

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 5:40 PM IST

अखिलेश सिंह का यू टर्न

गया: बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष का गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप युवा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का गया में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. गया शहर आने के क्रम में भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से अखिलेश सिंह का स्वागत किया गया. इनके साथ कांग्रेस के कद्दावर नेता तारिक अनवर सहित वरीय नेतागण मौजूद थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यू टर्न लिया है.

पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : 'कांग्रेस की हैसियत सबसे बड़ी'.. बोले अखिलेश सिंह.. 9 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

अखिलेश सिंह का यू टर्न : दरअसल शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके पटना में अखिलेश सिंह ने कहा था कि बिहार में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं गया में उनके तेवर नरम नजर आए. उन्होंने कहा कि सीटों से संबंधित किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है. मुंबई में बनी कमेटी तय करेगी कि किसे कितनी सीट पर लड़ना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप युवा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

"हमारी प्राथमिकता यह है कि बिहार के सभी 40 सीट पर जीत दर्ज हो. हमने कोई घोषणा नहीं की है."- अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

अखिलेश सिंह ने कही थी ये बात : दरअसल पटना में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा था कि कांग्रेस की हैसियत सबसे बड़ी है. बिहार में लोकसभा की एक सीट मेरी ही तो है. हमने किशनगंज जीता है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि क्या आपको लगता है कि हम डिमांड नहीं करेंगे? मेरे रहते कांग्रेस को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा तो किसके समय में मिलेगा.

अखिलेश सिंह का यू टर्न

गया: बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष का गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप युवा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का गया में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. गया शहर आने के क्रम में भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से अखिलेश सिंह का स्वागत किया गया. इनके साथ कांग्रेस के कद्दावर नेता तारिक अनवर सहित वरीय नेतागण मौजूद थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यू टर्न लिया है.

पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : 'कांग्रेस की हैसियत सबसे बड़ी'.. बोले अखिलेश सिंह.. 9 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

अखिलेश सिंह का यू टर्न : दरअसल शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके पटना में अखिलेश सिंह ने कहा था कि बिहार में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं गया में उनके तेवर नरम नजर आए. उन्होंने कहा कि सीटों से संबंधित किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है. मुंबई में बनी कमेटी तय करेगी कि किसे कितनी सीट पर लड़ना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप युवा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

"हमारी प्राथमिकता यह है कि बिहार के सभी 40 सीट पर जीत दर्ज हो. हमने कोई घोषणा नहीं की है."- अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

अखिलेश सिंह ने कही थी ये बात : दरअसल पटना में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा था कि कांग्रेस की हैसियत सबसे बड़ी है. बिहार में लोकसभा की एक सीट मेरी ही तो है. हमने किशनगंज जीता है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि क्या आपको लगता है कि हम डिमांड नहीं करेंगे? मेरे रहते कांग्रेस को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा तो किसके समय में मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.