गया : बिहार के गया-राजगीर मार्ग में बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना बुधवार की रात्रि करीब 8 बजे की बताई जा रही है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें - Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत
गया में सड़क हादसा : जानकारी के अनुसार बाइक सवार होकर दो युवक जा रहे थे. इसी क्रम में गया -राजगीर एनएच 83 पर वजीरगंज थाना अंतर्गत निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर की भीषण टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना को देख स्थानीय लोग दौड़े. मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक को मृत पाया. ट्रैक्टर का चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग निकलने में सफल हो गया.
मृत दोनों युवकों की नहीं हो सकी है शिनाख्त : इस घटना में मृत दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी के बाद वजीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. ग्रामीणों और पुलिस के द्वारा शव की पहचान करने में सफलता नहीं मिली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस प्रयास कर रही है, कि दोनों शवों की शिनाख्त हो सके.
अवैध गिट्टी लोड ट्रैक्टर से हुई घटना : गौरतलब हो कि इस इलाके में अवैध गिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से चलता है. अवैध गिट्टी लोड कर ट्रैक्टर तेज रफ्तार में वाहन को भगाते हैं. नतीजतन गया-राजगीर सड़क मार्ग के इस इलाके में ऐसी घटनाएं होती रहती है. बुधवार की रात्रि को हुई इस घटना में ट्रैक्टर का तेज रफ्तार में भागना ही कारण बताया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि ट्रैक्टर में गिट्टी लोड था. वजीरगंज थाना की पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.