ETV Bharat / state

गया में नाली सफाई के दौरान मिले 2 देशी रायफल, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने हथियारों को पानी में फेक दिया था. जिसके कारण ये खराब हो गए हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

थाना
थाना
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:04 AM IST

गया: जिला के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुकरा पइन की सफाई के दौरान 2 राइफल और एक स्वाइप मशीन की बरामदगी की है. पइन की सफाई कुकरा गांव के वॉर्ड संख्या 47 में एक स्थान पर की जा रही थी.

पइन सफाई के दौरान मिले हथियार
पइन की सफाई के दौरान पइन में छुपाए गए हथियार मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर बुनियादगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हथियार बरामद किया. थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि दोनों देशी रायफल 315 बोर के हैं. काफी समय पानी में रहने के कारण हथियार को जंग खा गई है. जिससे खराब हो गई है.

गया
नाली से बरामद हथियार और स्वाइप मशीन

पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने हथियारों को पानी में फेक दिया था. जिसके कारण ये खराब हो गए हैं. यह मार्ग कुकरा पुल से गया खिदरसराय मुख्य मार्ग गुजरता है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

इलाके में सनसनी
बहरहाल, आपको बता दें कि गया जिला के बुनियादगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो राइफल और एक स्वाइप मशीन की बरामदगी की है. जानकारी के अनुसार पइन की उड़ाही वॉर्ड नंबर 47 में एक स्थान पर की जा रही थी. इसी दौरान पइन में छुपाए गए हथियार मिले. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने बुनियाद गंज थाना की पुलिस को दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है.

गया: जिला के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुकरा पइन की सफाई के दौरान 2 राइफल और एक स्वाइप मशीन की बरामदगी की है. पइन की सफाई कुकरा गांव के वॉर्ड संख्या 47 में एक स्थान पर की जा रही थी.

पइन सफाई के दौरान मिले हथियार
पइन की सफाई के दौरान पइन में छुपाए गए हथियार मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर बुनियादगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हथियार बरामद किया. थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि दोनों देशी रायफल 315 बोर के हैं. काफी समय पानी में रहने के कारण हथियार को जंग खा गई है. जिससे खराब हो गई है.

गया
नाली से बरामद हथियार और स्वाइप मशीन

पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने हथियारों को पानी में फेक दिया था. जिसके कारण ये खराब हो गए हैं. यह मार्ग कुकरा पुल से गया खिदरसराय मुख्य मार्ग गुजरता है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

इलाके में सनसनी
बहरहाल, आपको बता दें कि गया जिला के बुनियादगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो राइफल और एक स्वाइप मशीन की बरामदगी की है. जानकारी के अनुसार पइन की उड़ाही वॉर्ड नंबर 47 में एक स्थान पर की जा रही थी. इसी दौरान पइन में छुपाए गए हथियार मिले. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने बुनियाद गंज थाना की पुलिस को दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.