ETV Bharat / state

प्यार करने की सजा! पहले प्रेमी की निर्मम हत्या, फिर नाबालिग प्रेमिका को मार कर जला दिया - गया में 2 लोगों की हत्या

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का कारण ग्रामीण प्रेम-प्रसंग बता रहे हैं. वहीं, सभी बिंदुओं पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:08 PM IST

गया: बेलागंज थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा गांव में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या और एक नबालिग युवती की हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के मामले में जहां एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. जिसका शव सोमवार को गया पटना रेलखंड के बेला स्टेशन के दक्षिणी गुमटी के पास पुलिस ने बरामद किया. वहीं, हॉरर किलिंग की शिकार नबालिग युवती का शव साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जला दिया गया. मामले के अनुसंधान को लेकर पुलिस मृत युवती की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- क्षत-विक्षत अवस्था में खेत से महिला का शव बरामद, दामाद पर हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह गया-पटना रेलखंड पर बेला स्टेशन के दक्षिणी गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा. जिसकी तत्काल सूचना बेलागंज थाना को दी गई. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले शव को मृतक के परिजन अपने साथ घर ले गए. शव की पहचान थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा गांव निवासी रामदेव यादव के 26 वर्षीय पुत्र युगेश कुमार के रूप में की गई. वहीं, मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया.

युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में ही व्यस्त थी कि कुछ ही घंटों के बाद उसी गांव में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया. गांव के ही एक शख्स की 14 वर्षीय बेटी की हत्या परिजनों ने कर दी. वहीं, हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीण घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: नौबतपुर में नहर से अज्ञात शव को बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका

'घटना की तहकीकात की जा रही है. युवती की मौत की सूचना के बाद घटनास्थल पर पाया गया कि युवती के परिजनों ने साक्ष्य मिटाने का असफल प्रयास किया गया है. वहीं, साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृत युवती के शव को दाहसंस्कार कर दिया गया है.'- सूर्यवीर कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि हॉरर किलिंग के मामले में मृत युवती की मां मिन्ता देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं युवक की हत्या के मामले में जांच कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

गया: बेलागंज थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा गांव में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या और एक नबालिग युवती की हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के मामले में जहां एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. जिसका शव सोमवार को गया पटना रेलखंड के बेला स्टेशन के दक्षिणी गुमटी के पास पुलिस ने बरामद किया. वहीं, हॉरर किलिंग की शिकार नबालिग युवती का शव साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जला दिया गया. मामले के अनुसंधान को लेकर पुलिस मृत युवती की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- क्षत-विक्षत अवस्था में खेत से महिला का शव बरामद, दामाद पर हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह गया-पटना रेलखंड पर बेला स्टेशन के दक्षिणी गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा. जिसकी तत्काल सूचना बेलागंज थाना को दी गई. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले शव को मृतक के परिजन अपने साथ घर ले गए. शव की पहचान थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा गांव निवासी रामदेव यादव के 26 वर्षीय पुत्र युगेश कुमार के रूप में की गई. वहीं, मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया.

युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में ही व्यस्त थी कि कुछ ही घंटों के बाद उसी गांव में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया. गांव के ही एक शख्स की 14 वर्षीय बेटी की हत्या परिजनों ने कर दी. वहीं, हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीण घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: नौबतपुर में नहर से अज्ञात शव को बरामद, हत्या की जताई जा रही आशंका

'घटना की तहकीकात की जा रही है. युवती की मौत की सूचना के बाद घटनास्थल पर पाया गया कि युवती के परिजनों ने साक्ष्य मिटाने का असफल प्रयास किया गया है. वहीं, साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृत युवती के शव को दाहसंस्कार कर दिया गया है.'- सूर्यवीर कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि हॉरर किलिंग के मामले में मृत युवती की मां मिन्ता देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं युवक की हत्या के मामले में जांच कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.