ETV Bharat / state

गया में कोरोना संक्रमण से दो की मौत

गया जिले में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी है. इन मौतों को पुष्टि जिलाधिकारी ने की है. वहीं, इस बाबत जानकारी देते हुए एएनएमसीएच के नोडल अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की मौत आज अहले सुबह हुई है.

गया में कोरोना संक्रमण से दो की मौत
गया में कोरोना संक्रमण से दो की मौत
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:41 PM IST

गया: जिले में कोरोना से रविवार को दो लोगों की जान गयी है. दोनों कोरोना संक्रमित मरीज मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर! 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक

रविवार अहले सुबह 2 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, मगध मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज 72 वर्षीय मरीज की मौत सुबह चार बजे से हुई, जबकि आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती 80 वर्षीय मरीज की मौत सुबह हुई.

इस बाबत एएनएमसीएच के नोडल अफसर डॉ. एन. के. पासवान ने बताया कि बुजुर्ग मरीज की रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें शनिवार की देर रात 11 बजे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह चार बजे उनकी मौत हो गई.

2021 में कोरोना से मौत का यह पहला मामला
डॉ. एन. के. पासवान ने बताया कि अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी 15 संक्रमित इलाजरत हैं. वहीं, दूसरी ओर बेलागंज प्रखंड के बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. तीन दिन पहले उनमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया था. जिनकी मौत भी अहले सुबह हुई थी.

बता दें कि जिले में इस साल 2021 में कोरोना से मौत का यह पहला मामला रविवार को दर्ज किया गया. इसके साथ ही गया जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 63 हो गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, 662 नए मरीज

यह भी पढ़ें: पटना में एक ही फ्लैट में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, दहशत में इलाके के लोग

यह भी पढ़ें: देशभर में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, बाजारों में लोग बरत रहे लापरवाही

गया: जिले में कोरोना से रविवार को दो लोगों की जान गयी है. दोनों कोरोना संक्रमित मरीज मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर! 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक

रविवार अहले सुबह 2 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, मगध मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज 72 वर्षीय मरीज की मौत सुबह चार बजे से हुई, जबकि आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती 80 वर्षीय मरीज की मौत सुबह हुई.

इस बाबत एएनएमसीएच के नोडल अफसर डॉ. एन. के. पासवान ने बताया कि बुजुर्ग मरीज की रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें शनिवार की देर रात 11 बजे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह चार बजे उनकी मौत हो गई.

2021 में कोरोना से मौत का यह पहला मामला
डॉ. एन. के. पासवान ने बताया कि अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी 15 संक्रमित इलाजरत हैं. वहीं, दूसरी ओर बेलागंज प्रखंड के बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. तीन दिन पहले उनमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया था. जिनकी मौत भी अहले सुबह हुई थी.

बता दें कि जिले में इस साल 2021 में कोरोना से मौत का यह पहला मामला रविवार को दर्ज किया गया. इसके साथ ही गया जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 63 हो गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, 662 नए मरीज

यह भी पढ़ें: पटना में एक ही फ्लैट में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, दहशत में इलाके के लोग

यह भी पढ़ें: देशभर में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, बाजारों में लोग बरत रहे लापरवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.