गया: बिहार के गया (Gaya) जिले में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. जहां एक कंटेनर ने पुलिस वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दिया. इस घटना में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है. जिसमें से 4 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Gaya Road Accident: ऑटो-कंटेनर की टक्कर में एक की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
घटना आमस थाना क्षेत्र (Amas Police Station) के जीटी रोड संख्या-2 के लेम्बुआ गांव के समीप की है. घटना के संबंध में आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल पुलिस एक फरार प्रेमी-प्रेमिका की बरामदगी के लिए यूपी के वाराणसी में छापेमारी की थी.
बंगाल पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को लेकर मिदनापुर जिला लौट रही थी. इसी क्रम में लेम्बुआ गांव के समीप अनियंत्रित कंटेनर ने बंगाल पुलिस के वाहन को टक्कर मार दिया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए.
ये भी पढ़ें: गया: तेज रफ्तार बोलेरो ने बारात जा रहे तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत
घटना की जानकारी के बाद आमस पुलिस ने बंगाल पुलिस के जवानों और वाहन में सवार अन्य घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं इलाज के दौरान बंगाल पुलिस के वाहन चालक तपोन बेरा और लड़की के चाचा बापी चबरी की मौत हो गई. बंगाल पुलिस के 6 पुलिसकर्मी घायल हैं. जिसमें 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.