ETV Bharat / state

गया में सर्पदंश और बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत - सर्पदंश

गया के कनिय विधुत अभियंता कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि मृतक के आश्रित को सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. वहीं, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों कों सौंप दिया गया है.

गया
गया
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:33 PM IST

गया: जिले के बेलागंज में बुधवार की शाम दो अलग-अलग घटनाओं में एक किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई. कृषि कार्य के लिए शाम को घर से निकले एक युवक को जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के होने बाद परिजनों को सौप दिया.

विषैले सांप के काटने से हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार की शाम शैलेश कुमार कृषि कार्य को लेकर खेत पर गया था. इसी दौरान उसे विषैले सांप ने काट लिया. जिसके बाद तत्काल परिजनों ने दवा और दुआ दोनों का सहारा लेते हुए बेलागंज सहित कई जगहों पर झार फूक और इलाज कराया. ग्रामीणों और परिजनों ने युवक को बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत गुरूवार की देर रात हो गई.

रास्ते में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार बाजितपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव कृषि कार्य से अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में गिरे विधुत प्रवाहित 11 हजार केवी के टूटे हुए तार के स्पर्श में आ जाने से वो दूर पत्थर पर जा गिरे. जिसकी वजह से गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, ग्रामीणों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु गया रेफर कर दिया. गया ले जाने के दौरान रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई.

गया: जिले के बेलागंज में बुधवार की शाम दो अलग-अलग घटनाओं में एक किसान सहित दो लोगों की मौत हो गई. कृषि कार्य के लिए शाम को घर से निकले एक युवक को जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के होने बाद परिजनों को सौप दिया.

विषैले सांप के काटने से हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार की शाम शैलेश कुमार कृषि कार्य को लेकर खेत पर गया था. इसी दौरान उसे विषैले सांप ने काट लिया. जिसके बाद तत्काल परिजनों ने दवा और दुआ दोनों का सहारा लेते हुए बेलागंज सहित कई जगहों पर झार फूक और इलाज कराया. ग्रामीणों और परिजनों ने युवक को बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत गुरूवार की देर रात हो गई.

रास्ते में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार बाजितपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव कृषि कार्य से अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में गिरे विधुत प्रवाहित 11 हजार केवी के टूटे हुए तार के स्पर्श में आ जाने से वो दूर पत्थर पर जा गिरे. जिसकी वजह से गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, ग्रामीणों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु गया रेफर कर दिया. गया ले जाने के दौरान रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.