गया: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गौरेला गांव में बीती रात खाने के बाद एक परिवार के 4 लोग में से 2 बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर हालत में मां और एक बच्ची का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. ये घटना कैसे हुआ परिजन नहीं बता पा रहे हैं. वहीं, डॉक्टर ने खाने में जहर का अंश बताया है.
बताया जा रहा है कि बीती रात पीड़ित महिला मुन्नी देवी अपने 3 बच्चों के साथ खाना खाकर सो गई थी. वहीं, जब सुबह में उसके परिजन अशोक मिस्त्री उनके घर मिलने पहुंचे तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. तब किसी तरह से दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि वो सब बेहोश पड़े थे. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने 2 बच्चों के मौत की पुष्टि कर दी. वहीं, मुन्नी देवी और एक बच्ची का इलाज जारी है.
पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं
परिजन अशोक मिस्त्री ने इस मामले को लेकर बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है कि यह घटना कैसे घटित हुई है. वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी तबीयत ठंड के कारण खराब हुई है. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के भाई ने आशंका जाहिर की है कि उसकी बहन के पटीदारों ने उनके खाने में कुछ मिला दिया होगा. इसी कारण से उसकी तबीयत खराब हुई है. इस मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है.