गया: बिहार के गया (Gaya) जिले के आमस थाना क्षेत्र के सलैया मोड़ के पास दो युवको को नकली नोट (Fake Notes) के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 72 हजार रुपए मूल्य के नकली नोट बरामद किये गये हैं. दोनों युवकों की पहचान आमस थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी निलेश कुमार तथा अमर थाना क्षेत्र के बड़की चिलीम गांव के अविनाश कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गया में वायरल फीवर का कहर, ANMCH में 90 फीसदी बेड फुल
दरअसल, आमस थाने की पुलिस ने सांव टोल के पास जीटी रोड से देर रात 72 हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि अविनाश कुमार बैग में नोटों का बंडल भरकर ठिकाने पर पहुंचाने जा रहा था. पुलिस के आने की भनक लगते ही वह बाइक से तेज रफ्तार में शेरघाटी की ओर भगाने लगा. उसे ओवरटेक कर एक पेट्रोल पम्प के पास से पकड़ लिया गया. उससे पूछताछ के बाद गुरूआ के बहेरी निवासी नीलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बंद फाटक से बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था शख्स...अचानक आ गई ट्रेन... देखें फिर क्या हुआ
आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी गई है. नोटों में 50 रुपये के 990, एक सौ रुपये के 45 व 2 सौ रुपये के 91 नोटों के बंडल हैं. दोनों युवकों ने बताया कि नकली नोटों का बंडल उन्हें गया से मिला था. पुलिस को गया में नकली नोटों की छपाई होने का पता चला है.
उसके संचालक का भी पता चल गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहरहाल दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद नकली नोटों का धंधा करने वाला फरार हो गया है. पुलिस के डर से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है.
ये भी पढ़ें: गया: सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार, अब दैनिक मजदूर उठाएंगे कचरा