गया: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में भी 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मगध मेडिकल आईसोलेशन वॉर्ड के नोडल अधिकारी एनके पासवान ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले इस युवक को सोमवार को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के बाद मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया था.
युवक को लेवल वन में भर्ती कराया गया था. उसके बाद मगध मेडिकल कॉलेज में उसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव
जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 32 वर्षीय एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मगध मेडिकल अईसोलेशन वॉर्ड के नोडल अधिकारी एनके पासवान ने बताया कि सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के बाद युवक को भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसकी जांच कराई गई. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट को पूरी तौर पर पुख्ता करने के लिए युवक का सैम्पल पटना भेजा गया है.
जिला प्रशासन अलर्ट
आपको बता दें कि गया जिला में अब तक कोरोना के 12 मरीज मिले हैं. जिसमें से 8 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 4 मरीजों का इलाज जारी है. इसको लेकर फिलहाल जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है.