ETV Bharat / state

गया डाउन मेन लाइन पर 60 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू, मालगाड़ी दुर्घटना की हाे रही जांच

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:51 PM IST

कोयला लदी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त (Goods train accident in Gurpa) होने के बाद शुक्रवार काे 60 घंटों के बाद डाउन लाइन को पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है. इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह में यह बड़ा रेल हादसा हुआ था.

ट्रेनों का परिचालन शुरू
ट्रेनों का परिचालन शुरू

गया: गुरपा में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनाें का परिचालन बाधित था. शुक्रवार काे 60 घंटे बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू (Trains start operating on Gaya down line) हो गया. बदा दें कि बुधवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. मालगाड़ी की 53 बोगियां बेपटरी हो गई थी. इस घटना के बाद कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा था. रेलवे के द्वारा लिस्ट जारी कर ट्रेनों के कैंसिल या रूट परिवर्तित होने की जानकारी लगातार दी जा रही थी.

इसे भी पढ़ेंः गया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

जांच की जद में डीडीयू लोको शेड कानपुरः जानकारी के अनुसार एक बजे अपराह्न डाउन लूप से माल गाड़ी चलायी गयी. दूसरी माल गाड़ी 2 बजे डाउन लूप से चलायी गयी. इसके पांंच घंटे बाद डाउन मेन लाइन को ठीक कर परिचालन किया शुरू किया गया. जीएम, डीआरएम सभी कैम्प कर रहे थे. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन की जांच नहीं होने के कारण कार्रवाई तय नहीं हो सकी है. हालांकि जांच की जद में डीडीयू लोको शेड कानपुर है. इसी पर जिम्मेवारी तय की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः गया में मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और आंशिक समापन, यहां देखें लिस्ट

माल गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ थाः रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैरेज एवं वैगन विभाग बीपीसी जारीकर्ता डीडीयू लोको शेड कानपुर जांच की जद में है. किंतु इलेक्ट्रिक इंजन की जांच घटनास्थल पर संभव नहीं होने के कारण घटना की जिम्मेदारी फिलहाल तय नहीं की जा सकी है. गौरतलब हो कि इस बड़े रेल हादसे के लिए रेलवे के 6 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. माल गाड़ी का ब्रेक फेल होने से या बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. इस बड़े रेल हादसे की जानकारी के बाद दिल्ली बोर्ड के रेलवे अधिकारी गया के गुरपा को पहुंचे थे.

गया: गुरपा में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनाें का परिचालन बाधित था. शुक्रवार काे 60 घंटे बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू (Trains start operating on Gaya down line) हो गया. बदा दें कि बुधवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. मालगाड़ी की 53 बोगियां बेपटरी हो गई थी. इस घटना के बाद कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा था. रेलवे के द्वारा लिस्ट जारी कर ट्रेनों के कैंसिल या रूट परिवर्तित होने की जानकारी लगातार दी जा रही थी.

इसे भी पढ़ेंः गया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

जांच की जद में डीडीयू लोको शेड कानपुरः जानकारी के अनुसार एक बजे अपराह्न डाउन लूप से माल गाड़ी चलायी गयी. दूसरी माल गाड़ी 2 बजे डाउन लूप से चलायी गयी. इसके पांंच घंटे बाद डाउन मेन लाइन को ठीक कर परिचालन किया शुरू किया गया. जीएम, डीआरएम सभी कैम्प कर रहे थे. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन की जांच नहीं होने के कारण कार्रवाई तय नहीं हो सकी है. हालांकि जांच की जद में डीडीयू लोको शेड कानपुर है. इसी पर जिम्मेवारी तय की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः गया में मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और आंशिक समापन, यहां देखें लिस्ट

माल गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ थाः रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैरेज एवं वैगन विभाग बीपीसी जारीकर्ता डीडीयू लोको शेड कानपुर जांच की जद में है. किंतु इलेक्ट्रिक इंजन की जांच घटनास्थल पर संभव नहीं होने के कारण घटना की जिम्मेदारी फिलहाल तय नहीं की जा सकी है. गौरतलब हो कि इस बड़े रेल हादसे के लिए रेलवे के 6 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. माल गाड़ी का ब्रेक फेल होने से या बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. इस बड़े रेल हादसे की जानकारी के बाद दिल्ली बोर्ड के रेलवे अधिकारी गया के गुरपा को पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.