ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'बिग बॉस 18' का पहला प्रोमो और थीम आउट, इस बार सलमान खान के शो में होगा 'टाइम का तांडव' - Bigg Boss 18 - BIGG BOSS 18

Bigg Boss 18 First Promo and Theme : 'बिग बॉस 18' का पहला प्रोमो और थीम जारी कर दिया गया है. इस बार सलमान खान के टीवी रियलिटी शो में टाइम का तांडव का खेल देखने को मिलेगा. देखें 'बिग बॉस' सीजन 18 का फर्स्ट प्रोमो...

salman khan bigg boss 18
सलमान खान टीवी शो बिग बॉस (ANI- @beingsalmankhan Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 17, 2024, 10:53 AM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 18' का बहुप्रतीक्षित पहला प्रोमो रिलीज हो गया है. मेकर्स ने बीते सोमवार 16 सितंबर की रात को बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो रिलीज किया. इसने फैंस और दर्शको को रोमांचित कर दिया है. मेकर्स ने सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो के थीम का भी खुलासा किया है.

बीते सोमवार देर रात को 'बिग बॉस' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो के सीजन 18 के प्रोमो और थीम का खुलासा किया. लोकप्रिय रियलिटी शो ने इस बार 'टाइम का तांडव' थीम पेश की है, जिसमें हाई ड्रामा और सस्पेंस का वादा किया गया है. 'बिग बॉस' सीजन 18 का प्रोमो जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'होगी एंटरटेनेमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट. क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार है'.

कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत सलमान खान की अनाउंसमेंट से होती है. सलमान खान कहते हैं, 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर. अब होगा टाइम का तांडव'. इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

'बिग बॉस 18' पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही प्रोमो शेयर किया गया, फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा, 'प्रोमो बहुत ही नॉस्टैल्जिक लग रहा है, इसने मुझे 2013/14 की याद दिला दी, जब मैं स्कूल से वापस आकर टीवी पर शो के रीरन देखता था, उम्मीद है कि टास्क और बाकी सब भी उसी समय के होंगे'. दूसरे ने लिखा, 'भाईजान वापस आ गए हैं, अभी मजा आएगा'. एक फैन ने लिखा है, 'सलमान भाई. अब सलमान भाई होस्ट हैं तो देखना तो पड़ेगा'. एक दूसरे फैन ने कमेंट किया है, 'इस बार लग रहा है टीआरपी आने वाली है'.

salman khan bigg boss 18
सलमान खान की इंस्टाग्राम स्टोरी (@beingsalmankhan Instagram)

'बिग बॉस 18' की पहली कंटेस्टेंट
बताया जा रहा है कि निया को पहले भी शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी वजह से वह इस शो की हिस्सा नहीं हो पाई. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह सच साबित होता है, तो इसका मतलब है कि निया आने वाले हफ्तों में लाफ्टर शेफ्स छोड़ सकती हैं.

'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट
खबरों की मानें तो, टीवी एक्टर्स जान खान, चाहत पांडे, अंजली आनंद, दिग्विजय राठी और 'स्त्री 2' के 'सरकटा' एक्टर सुनील कुमार शो में आने की अटकलें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, मनीषा रानी, एल्विश यादव के नाम भी चर्चा में हैं. बता दें, अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'बिग बॉस 18' का बहुप्रतीक्षित पहला प्रोमो रिलीज हो गया है. मेकर्स ने बीते सोमवार 16 सितंबर की रात को बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो रिलीज किया. इसने फैंस और दर्शको को रोमांचित कर दिया है. मेकर्स ने सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो के थीम का भी खुलासा किया है.

बीते सोमवार देर रात को 'बिग बॉस' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो के सीजन 18 के प्रोमो और थीम का खुलासा किया. लोकप्रिय रियलिटी शो ने इस बार 'टाइम का तांडव' थीम पेश की है, जिसमें हाई ड्रामा और सस्पेंस का वादा किया गया है. 'बिग बॉस' सीजन 18 का प्रोमो जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'होगी एंटरटेनेमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट. क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार है'.

कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत सलमान खान की अनाउंसमेंट से होती है. सलमान खान कहते हैं, 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर. अब होगा टाइम का तांडव'. इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

'बिग बॉस 18' पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही प्रोमो शेयर किया गया, फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा, 'प्रोमो बहुत ही नॉस्टैल्जिक लग रहा है, इसने मुझे 2013/14 की याद दिला दी, जब मैं स्कूल से वापस आकर टीवी पर शो के रीरन देखता था, उम्मीद है कि टास्क और बाकी सब भी उसी समय के होंगे'. दूसरे ने लिखा, 'भाईजान वापस आ गए हैं, अभी मजा आएगा'. एक फैन ने लिखा है, 'सलमान भाई. अब सलमान भाई होस्ट हैं तो देखना तो पड़ेगा'. एक दूसरे फैन ने कमेंट किया है, 'इस बार लग रहा है टीआरपी आने वाली है'.

salman khan bigg boss 18
सलमान खान की इंस्टाग्राम स्टोरी (@beingsalmankhan Instagram)

'बिग बॉस 18' की पहली कंटेस्टेंट
बताया जा रहा है कि निया को पहले भी शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी वजह से वह इस शो की हिस्सा नहीं हो पाई. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह सच साबित होता है, तो इसका मतलब है कि निया आने वाले हफ्तों में लाफ्टर शेफ्स छोड़ सकती हैं.

'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट
खबरों की मानें तो, टीवी एक्टर्स जान खान, चाहत पांडे, अंजली आनंद, दिग्विजय राठी और 'स्त्री 2' के 'सरकटा' एक्टर सुनील कुमार शो में आने की अटकलें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, मनीषा रानी, एल्विश यादव के नाम भी चर्चा में हैं. बता दें, अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.