ETV Bharat / entertainment

'गोट' ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार, विजय की फिल्म ने 12वें दिन की इतनी कमाई - GOAT box office Day 12 - GOAT BOX OFFICE DAY 12

GOAT box office Day 12 : थलापति विजय के करियर की सेकेंड लास्ट फिल्म गोट ने घरेलू सिनेमा पर 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है.

GOAT box office Day 12
थलापति विजय (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 17, 2024, 10:49 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म GOAT (The Greatest of All Time) के बॉक्स ऑफिस ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 12 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म गोट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 11वें दिन फिल्म ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. ऐसा कर विजय की फिल्म गोट कॉलीवुड की तीसरी फिल्म बन गई थी. अब फिल्म ने 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है.

सैकनिल्क के अनुसार, वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोट ने 12 दिनों में घरेलू सिनेमाघरों में 219.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं, 12वें दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट आई है. फिल्म ने 12वें दिन 6.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और 11वें दिन 13.75 करोड़ की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने बताया है कि गोट तमिलनाडू में तेजी से चल रही है. गोट अपने घर में दर्शकों को अभी भी थिएटर में खींच रही है. वहीं, आगामी 20 सितंबर को मल्टीपल फिल्म रिलीज होने जा रही हैं, इसमें हरीश कल्याण की लब्बर पांडू, और हिप हॉप आदि कि कडेसी उलगा पोर शामिल है.

इससे पहले विजय की करियर की पिछली फिल्म लियो ( 215 करोड़) और मणिरत्मन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 (213 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया था. अब गोट तमिल सिनेमा की 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

इंडिया में गोट की डे वाइज कमाई

डे 1- 44 करोड़ रुपये

डे 2 - 25.5 करोड़ रुपये

डे 3- 33.5 करोड़ रुपये

डे 4- 34 करोड़ रुपये

डे 5 - 14.75 करोड़ रुपये

डे 6-11 करोड़ रुपये

डे 7- 8 करोड़ रुपये

डे 8- 6.5 करोड़ रुपये

डे 9-6.75 करोड़ रुपये

डे 10 - 13.5 करोड़ रुपये

डे 11- 14.25 करोड़ रुपये

डे 12 - 6.50 करोड़ रुपये

12 दिनों की कुल कमाई - 219.75 करोड़ रुपये

गोट के बारे में

विजय की फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 380 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है. फिल्म में विजय के साथ प्रशांत और प्रभुदेवा जैसे एक्टर भी हैं. फिल्म विजय का डबल रोल देखने को मिल रहा है. विजय के फैंस के लिए यह बड़ा तोहफा है.

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म GOAT (The Greatest of All Time) के बॉक्स ऑफिस ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 12 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म गोट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 11वें दिन फिल्म ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. ऐसा कर विजय की फिल्म गोट कॉलीवुड की तीसरी फिल्म बन गई थी. अब फिल्म ने 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है.

सैकनिल्क के अनुसार, वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोट ने 12 दिनों में घरेलू सिनेमाघरों में 219.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं, 12वें दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट आई है. फिल्म ने 12वें दिन 6.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और 11वें दिन 13.75 करोड़ की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने बताया है कि गोट तमिलनाडू में तेजी से चल रही है. गोट अपने घर में दर्शकों को अभी भी थिएटर में खींच रही है. वहीं, आगामी 20 सितंबर को मल्टीपल फिल्म रिलीज होने जा रही हैं, इसमें हरीश कल्याण की लब्बर पांडू, और हिप हॉप आदि कि कडेसी उलगा पोर शामिल है.

इससे पहले विजय की करियर की पिछली फिल्म लियो ( 215 करोड़) और मणिरत्मन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 (213 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया था. अब गोट तमिल सिनेमा की 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

इंडिया में गोट की डे वाइज कमाई

डे 1- 44 करोड़ रुपये

डे 2 - 25.5 करोड़ रुपये

डे 3- 33.5 करोड़ रुपये

डे 4- 34 करोड़ रुपये

डे 5 - 14.75 करोड़ रुपये

डे 6-11 करोड़ रुपये

डे 7- 8 करोड़ रुपये

डे 8- 6.5 करोड़ रुपये

डे 9-6.75 करोड़ रुपये

डे 10 - 13.5 करोड़ रुपये

डे 11- 14.25 करोड़ रुपये

डे 12 - 6.50 करोड़ रुपये

12 दिनों की कुल कमाई - 219.75 करोड़ रुपये

गोट के बारे में

विजय की फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 380 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है. फिल्म में विजय के साथ प्रशांत और प्रभुदेवा जैसे एक्टर भी हैं. फिल्म विजय का डबल रोल देखने को मिल रहा है. विजय के फैंस के लिए यह बड़ा तोहफा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.