ETV Bharat / state

गया: वीडियो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज - Intruder arrested

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के वायरल वीडियो में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटो के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद तीन आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, वीडियो वायरल करने वाले अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गया
गया
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 6:15 PM IST

गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से बीते सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में मनचले युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बिना मास्क के माननीय: तर्क सुन आप भी कहेंगे- वाह विधायक जी, वाह !

दोस्त से मिलने पहुंची थी नाबालिग
दरअसल, फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपने दोस्त से मिलने पहुंची थी. तभी स्थानीय गांव के मनचले दोनों का वीडियो बनाने लगे. जबकि कुछ युवक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे. साथ ही छात्रा के दोस्त से उसकी जात पूछकर उसके साथ मारपीट भी की. वहीं, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद गया पुलिस हरकत में आयी और वीडियो में शामिल मनचलों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Live Update: विपक्ष ने किया सदन से वाकआउट, बोले सीएम- मेरी भी सुन लीजिए, लाभ मिलेगा

'मीडिया के जरिये मामले की जानकारी मिली थी. पीड़िता ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने वीडियो शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. वहीं, वीडियो वायरल करने वाले अन्य दो लोगों को पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'.- आदित्य कुमार, एसएसपी

पिकनिक मनाने गए थे छात्र-छात्रा
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित छात्रा के साथ अन्य छात्रा और युवक एक टेंपो पर सवार होकर पिकनिक मनाने गए थे. कुछ लड़के और लड़कियां ऑटो से उतर गयीं थीं. जबकि ये दो लोग ऑटो से एक गांव में गए. इसी बीच कुछ मनचलों ने छेड़खानी शुरू कर दिया और वीडियो भी बनाया. वीडियो में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, ऑटो को जब्त कर लिया गया.

गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से बीते सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में मनचले युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बिना मास्क के माननीय: तर्क सुन आप भी कहेंगे- वाह विधायक जी, वाह !

दोस्त से मिलने पहुंची थी नाबालिग
दरअसल, फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपने दोस्त से मिलने पहुंची थी. तभी स्थानीय गांव के मनचले दोनों का वीडियो बनाने लगे. जबकि कुछ युवक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे. साथ ही छात्रा के दोस्त से उसकी जात पूछकर उसके साथ मारपीट भी की. वहीं, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद गया पुलिस हरकत में आयी और वीडियो में शामिल मनचलों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Live Update: विपक्ष ने किया सदन से वाकआउट, बोले सीएम- मेरी भी सुन लीजिए, लाभ मिलेगा

'मीडिया के जरिये मामले की जानकारी मिली थी. पीड़िता ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने वीडियो शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. वहीं, वीडियो वायरल करने वाले अन्य दो लोगों को पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'.- आदित्य कुमार, एसएसपी

पिकनिक मनाने गए थे छात्र-छात्रा
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित छात्रा के साथ अन्य छात्रा और युवक एक टेंपो पर सवार होकर पिकनिक मनाने गए थे. कुछ लड़के और लड़कियां ऑटो से उतर गयीं थीं. जबकि ये दो लोग ऑटो से एक गांव में गए. इसी बीच कुछ मनचलों ने छेड़खानी शुरू कर दिया और वीडियो भी बनाया. वीडियो में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, ऑटो को जब्त कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.