ETV Bharat / state

अब पास लेकर यात्रा करने वालों को भी जाना होगा क्वारंटीन सेंटर, ट्रैकिंग टीम रख रही नजर - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जिन राशनकार्ड धारकों के खाते में 1000 रुपये नहीं पहुंचे हैं, उनका आधार लिंक नहीं होगा. आधार लिंक हो जाने के बाद राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.

गया जिला प्रशासन की बैठक
गया जिला प्रशासन की बैठक
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:15 AM IST

गया: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने कहा जितने लोग वाहन पास लेकर यात्रा कर रहे हैं. उन्हें भी वापस जिले में लौटने के बाद क्वारंटाइन सेंटर जाना होगा.

क्वॉरेंटीन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 147 संदिग्ध मामले आए हैं. 131 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के और 16 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं.

GAYA
गया जिला प्रशासन की बैठक

डीएम ने दिया जिले का ब्यौरा
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि कुल 149 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 133 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले से बाहर जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए ट्रैकिंग टीम का गठन भी किया गया है, जो लगातार वैसे लोगों को ट्रैक कर रही है.

लाभुकों को भेज दिए गए सीएम राहत कोष से रुपये
डीएम ने ये भी बताया कि राशन कार्ड वाले लाभुकों के खाता में 1000 रुपया भेज दिए गए हैं. जिनके पास राशन कार्ड है और उनके खाता में यदि राशि नहीं गयी है तो उनका आधार नंबर लिंक नहीं होगा. आधार लिंक हो जाने के उपरांत राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, लेकिन वे राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं उन्हें भी राशि उपलब्ध की जाएगी. इसके लिए जीविका दीदीयों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य, सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे,

गया: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने कहा जितने लोग वाहन पास लेकर यात्रा कर रहे हैं. उन्हें भी वापस जिले में लौटने के बाद क्वारंटाइन सेंटर जाना होगा.

क्वॉरेंटीन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 147 संदिग्ध मामले आए हैं. 131 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के और 16 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं.

GAYA
गया जिला प्रशासन की बैठक

डीएम ने दिया जिले का ब्यौरा
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि कुल 149 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 133 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले से बाहर जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए ट्रैकिंग टीम का गठन भी किया गया है, जो लगातार वैसे लोगों को ट्रैक कर रही है.

लाभुकों को भेज दिए गए सीएम राहत कोष से रुपये
डीएम ने ये भी बताया कि राशन कार्ड वाले लाभुकों के खाता में 1000 रुपया भेज दिए गए हैं. जिनके पास राशन कार्ड है और उनके खाता में यदि राशि नहीं गयी है तो उनका आधार नंबर लिंक नहीं होगा. आधार लिंक हो जाने के उपरांत राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, लेकिन वे राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं उन्हें भी राशि उपलब्ध की जाएगी. इसके लिए जीविका दीदीयों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य, सिविल सर्जन गया एवं सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.