गया: बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत गया जिले के अतरी, नीमचक बथानी और मोहरा प्रखंड में मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से हो, इसलिए सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. वहीं, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एसएसबी के जवानों द्वारा मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें - बेतिया: तीसरे चरण की वोटिंग में महिलाएं बढ़-चढ़कर निभा रही हिस्सेदारी, केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
जिले के अतरी प्रखंड के उपथु गांव का मतदान केंद्र पर सुबह 6 बजे लोग मतदान के लिए लाइन में लग गए. मतदान प्रक्रिया धीमी होने पर मतदाताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बात दें कि इस मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे तक मात्र 25 लोग मतदान कर सके. मतदाता ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए ईवीएम ठीक है लेकिन देरी होने से काफी कठिनाईयों को समाना करना पड़ रहा है. गांव का विकास के लिए हमलोग सुबह से मतदान के लिए लाइन में लगे है.
वहीं, इस मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है. महिलाओं ने बताया कि सुबह सुबह मतदान करने के लिए आये है कि मतदान कर घर का काम करेंगे, लेकिन मतदान प्रक्रिया में देरी होने के वजह से सुबह आना भी बेकार लग रहा है.
उपथु मतदान केंद्र का मतदान केंद्र अधिकारी अमरेंद्र नरायण ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. चुनाव आयोग के द्वारा गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. चार ईवीएम और दो बैलेट पेपर होने के कारण थोड़ी देर हो रही है.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान कारए जा रहे है. इसी कड़ी में गया जिले के अतरी, नीमचक बथानी और मोहरा प्रखंड के कुल 25 पंचायतों में 2612 प्रत्याशी का भाग्य का फैसला हो रहा है. इन प्रखंड में 360 मतदान के लिए बूथ बनाए गए हैं. तीनों प्रखंडों में 1 लाख 92 हजार 591 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव Live : बांका के दर्जनों मतदान केन्द्रों पर EVM खराब, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में भी शिकायतें