ETV Bharat / state

छठ मनाने रिश्तेदार के घर गया था परिवार, चोरों ने ताला तोड़कर गायब कर दी 6 लाख की संपत्ति - गया में चोरी की घटना

गया में चोरी की घटना (Theft incident in Gaya) सामने आई है. चोरों ने छठ पूजा में गए परिवार को अपना निशाना बनाया है. ताला तोड़कर मौके से लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में लाखों की चोरी
गया में लाखों की चोरी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:46 AM IST

गया: बिहार के गया में छठ पूजा समारोह में गए परिवार के घर से चोरों ने छह लाख की चोरी (Theft in Gaya) की है. छठ पर्व में शामिल होने गए एक परिवार के बंंद घर को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. घर से करीब 6.5 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर अपराधी मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने द्वारा इस मामले की शिकायत थाने में की गई है.

पढ़ें-गया में चोर गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, महिला और आभूषण कारोबारी भी शामिल


ताले तोड़कर उड़ाए 6 लाख के सामान: जानकारी के अनुसार छठ पूजा समारोह में यह परिवार शामिल होने गया था. इसी बीच अपराधियों ने मौका देख चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. यह घटना गया जिला के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत पाई बिगहा ओपी क्षेत्र में हुई है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि पाई बिगहा बाजार स्थित घर का ताला तोड़कर छह लाख के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान अपराधी चेरी कर ले गए. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला सरिता देवी ने पाई बिगहा ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.



घर लौटने पर घटना की मिली जानकारी: पीड़ित महिला सरिता देवी ने बताया कि उसके पति पप्पू कुमार बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं. वह बच्चों के साथ यहां रहती है. छठ पूजा के अवसर पर वो अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर गई थी. सुबह जब घर पहुंची, तो घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ था. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. सरिता देवी ने बताया कि घर में आवश्यक कार्य के लिए रखे 25 हजार नकदी, 6 लाख के जेवरात और कई बहुमूल्य सामान थो जो चोरी हो गए हैं.

"मेरे पति पप्पू कुमार बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं. मैं बच्चों के साथ यहां रहती हूं. छठ पूजा के अवसर पर मैं अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर गई थी. सुबह जब घर पहुंची, तो घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ था. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में आवश्यक कार्य के लिए रखे 25 हजार नकदी, 6 लाख के जेवरात और कई बहुमूल्य सामान चोरी हो गए हैं."- सरिता देवी, पीड़ित महिला


केस दर्ज कर हो रही है कार्रवाई: घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. ओपी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

"पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा."-अजय कुमार, ओपी प्रभारी, पाईबिगहा

पढ़ें-गया में बंद घर में सेंधमारी, 11 लाख की संपत्ति की चोरी

गया: बिहार के गया में छठ पूजा समारोह में गए परिवार के घर से चोरों ने छह लाख की चोरी (Theft in Gaya) की है. छठ पर्व में शामिल होने गए एक परिवार के बंंद घर को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. घर से करीब 6.5 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर अपराधी मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने द्वारा इस मामले की शिकायत थाने में की गई है.

पढ़ें-गया में चोर गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, महिला और आभूषण कारोबारी भी शामिल


ताले तोड़कर उड़ाए 6 लाख के सामान: जानकारी के अनुसार छठ पूजा समारोह में यह परिवार शामिल होने गया था. इसी बीच अपराधियों ने मौका देख चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. यह घटना गया जिला के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत पाई बिगहा ओपी क्षेत्र में हुई है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि पाई बिगहा बाजार स्थित घर का ताला तोड़कर छह लाख के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान अपराधी चेरी कर ले गए. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला सरिता देवी ने पाई बिगहा ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.



घर लौटने पर घटना की मिली जानकारी: पीड़ित महिला सरिता देवी ने बताया कि उसके पति पप्पू कुमार बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं. वह बच्चों के साथ यहां रहती है. छठ पूजा के अवसर पर वो अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर गई थी. सुबह जब घर पहुंची, तो घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ था. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. सरिता देवी ने बताया कि घर में आवश्यक कार्य के लिए रखे 25 हजार नकदी, 6 लाख के जेवरात और कई बहुमूल्य सामान थो जो चोरी हो गए हैं.

"मेरे पति पप्पू कुमार बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं. मैं बच्चों के साथ यहां रहती हूं. छठ पूजा के अवसर पर मैं अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर गई थी. सुबह जब घर पहुंची, तो घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ था. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में आवश्यक कार्य के लिए रखे 25 हजार नकदी, 6 लाख के जेवरात और कई बहुमूल्य सामान चोरी हो गए हैं."- सरिता देवी, पीड़ित महिला


केस दर्ज कर हो रही है कार्रवाई: घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. ओपी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

"पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा."-अजय कुमार, ओपी प्रभारी, पाईबिगहा

पढ़ें-गया में बंद घर में सेंधमारी, 11 लाख की संपत्ति की चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.