गया: बंद घर से चोरों ने लाखों की चोरी की है. गुरुवार के अहले सुबह आसपास रहने वाले लोगों ने चोरी की घटना की जानकारी गृहस्वामी और पुलिस प्रशासन को दी. जिसके बाद दल बल के साथ एएसपी सह टिकारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बंद घर से चोरी
जानकारी के अनुसार मूल रूप से प्रखण्ड के मकसूदपुर ग्राम निवासी शिवदत्त सिंह बुधवार को टिकारी स्थित अपने घर पर ताला लगा मकसूदपुर गये थे. घर बंद देखकर चोरों ने देर रात घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ दिया. साथ ही एक कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया. और कमरे में रखे बक्सा से लाखों का आभूषण चोरी कर लिया.
ये भी पढ़ें- गया: भुसिया के जंगलों में CRPF का सर्च ऑपरेशन जारी, कल मिला था 34 आईईडी बम
लाखों की चोरी
सुबह आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ पाया तो घटना की जानकारी शिवदत्त सिंह को दी. सूचना पाकर घर पहुंचे शिवदत्त के पुत्र और पुत्री ने कमरे की छानबीन की तो बक्से में रखा जेवर का बैग सहित अन्य कीमती सामान गायब मिले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.