गया: विगत दो महीनों से बेलागंज बाजार और आस-पास के मोहल्ले में जारी चोरों के आतंक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. इसी क्रम में रविवार को रात में चोरों ने दो घरों से लगभग बारह से पंद्रह लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना बेलागंज बाजार के सियाराम कॉलनी की है. जहां पूर्व शिक्षक सह पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और पूर्व कनीय अभियंता बैधनाथ शर्मा के घर में किराए पर रह रहे किरायेदार के यहां चोरी हुई है.
ये भी पढ़ेः मंत्रियों के खिलाफ निजी टिप्पणी से सदन में बढ़ा तनाव, स्पीकर के सामने चुनौती थी बड़ी
स्थानीय थाना को दी गई सूचना
घटना के बाद सियाराम कोलनी सहित आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों में खौफ का माहौल है. पूर्व शिक्षक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मैं अपने घर में सोया हुआ था. सुबह उठने के बाद कमरे को खोला तो देखा कि खिड़की में लगे लोहे का ग्रिल टूटा हुआ था. अलमीरा में रखे सभी गहने, साड़ी, कपड़े सहित सभी बहुमूल्य सामान गायब थे. पूर्व शिक्षक ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने गश्ती को तेज करने का निर्णय लिया है. घटना के पीड़ित व्यक्ति के द्वारा जो आवेदन दिया गया है, उसके आधार पर घटना की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी.