गया: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. कई दिनों से बंद चल रहे स्कूल कॉलेज का फायदा अपराधी भी उठा रहे हैं. रविवार की रात अज्ञात चोरों ने जिले के कोंच स्थित रामाश्रय प्रसाद उच्च विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना के बाद लोग पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी में उड़ रही है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
कई संसाधन की चोरी
कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचानपुर गोह मुख्य पथ स्थित पाली ग्राम के रामाश्रय प्रसाद उच्च विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने विद्यालय के कई संसाधन की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों ने विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ देखा, तो घटना की सूचना विद्यालय प्रधान को दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान रामाकांत पांडेय ने विद्यालय के कार्यालय का जायजा लिया.
लिखित शिकायत की मांग
विद्यालय प्रधान द्वारा की गई जांच में विद्यालय के कमरे का पंखा, स्मार्ट क्लास के लिए रखा साउंड सिस्टम गायब मिले. वहीं विद्यालय के कई कागजात चोरों ने इधर-उधर कर दिया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना को लेकर जांच की जा रही है. विद्यालय प्रधान से लिखित शिकायत की मांग की गई है.