गया: बिहार के गया में चोरी (Theft In Gaya) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ चोर आए दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला वजीरगंज बाजार में थाना के समीप रहे संतोषी माता मंदिर के पीछे एक बंद घर में सेंधमारी कर अपराधियों ने नगदी- जेवरात को मिलाकर कुल 11 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. यहां मंगलवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर एक घर से जेवरात समेत कीमती सामानों की चोरी कर चलते बने. गृहस्वामी बुधवार को घर पहुंचे तो इस उन्हें इसकी जानकारी हुई.
ये भी पढ़ें : पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री
भाई के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने कुर्किहार गए थे : फिलहाल, चोरी की इस घटना के बाद पीड़ित की ओर से नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़ित के गृहस्वामी सुरेन्द्र शर्मा सपरिवार कहीं गए हुए थे. वापस लौटे तो सोमवार को चोरी की घटना हो जाने की बात सामने आई. पीड़ित के अनुसार वे अपने भाई के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सपरिवार कुर्किहार गए थे. इसी बीच सेंधमारी कर चोरी की घटना की गई. कुुल ग्यारह लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. इसमें पत्नी और बहू के जेवरात हैं.
"पीड़ित के द्वारा चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 240 ग्राम सोना और 400 ग्राम चांदी, 25 हजार नकदी चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-राम एकबाल प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष वजीरगंज
ये भी पढ़ें : लखीसराय में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाइक के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार