ETV Bharat / state

गया: बढ़ती तपिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पर्यटकों की संख्या में भी आई गिरावट - गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, इस भीषण गर्मी और लू से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं.

पर्यटक
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 11:46 PM IST

गया: पूरे बिहार में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. गर्म पछुआ हवा के कारण लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है. इस तपिश के कारण गया के सैलानी भी परेशान है. विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर में जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते थे, इस गर्मी के कारण वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

पर्यटकों की संख्या में आई कमी
महाबोधी मन्दिर के पूर्व पुजारी भन्ते सत्यानंद ने बताया कि तीखी धूप और लू के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग सुबह-शाम घर में ही रहना पसंद करते हैं. मंदिर में जहां लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पूजा-अर्चना करने आते थे, इस तपिश वाली गर्मी के कारण उनका आना भी कम हो गया है.

बढ़ती तपिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

गर्मी से फिलहाल राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, इस भीषण गर्मी और लू से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. गर्मी का आलम यह है कि लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है ना ही रात में. लोग हर तरफ परेशान नजर आ रहे हैं.

20 जून के बाद दस्तक देगी मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 20 जून के बाद ही मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल इस तल्ख मौसम के कारण बिहार में अबतक मौत का आकंडा 60 के पार पहुंच चुका है. लोग इस उबलते मौसम में जीने को मजबूर हैं.

गया: पूरे बिहार में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. गर्म पछुआ हवा के कारण लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है. इस तपिश के कारण गया के सैलानी भी परेशान है. विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर में जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते थे, इस गर्मी के कारण वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

पर्यटकों की संख्या में आई कमी
महाबोधी मन्दिर के पूर्व पुजारी भन्ते सत्यानंद ने बताया कि तीखी धूप और लू के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग सुबह-शाम घर में ही रहना पसंद करते हैं. मंदिर में जहां लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पूजा-अर्चना करने आते थे, इस तपिश वाली गर्मी के कारण उनका आना भी कम हो गया है.

बढ़ती तपिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

गर्मी से फिलहाल राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, इस भीषण गर्मी और लू से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. गर्मी का आलम यह है कि लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है ना ही रात में. लोग हर तरफ परेशान नजर आ रहे हैं.

20 जून के बाद दस्तक देगी मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 20 जून के बाद ही मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल इस तल्ख मौसम के कारण बिहार में अबतक मौत का आकंडा 60 के पार पहुंच चुका है. लोग इस उबलते मौसम में जीने को मजबूर हैं.

Intro:Body:लगातार रविवार को भी गया बोधगया लू की चपेट में रहा
मानो धूप के रूप में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं
गर्म पछुआ हवा से लोगो को घर से निकला मुश्किल ही नही नामुमकिन हो गया है
इसका असर खास तौर पर गया जिला मे देखने को मिलता है
बिहार मे सबसे गर्म जिला इस वर्ष गया ही रहा है चुकी हर समय अन्य जिला से ज्यादा गया जिला ही गर्म रहता है
विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर बोधगया भी भीषण गर्मी के कारण शन्नटा पसरा हुआ है
लाखो की सख्या में देशी बिदेशी पर्यटक पुजा अर्चना करने आते थे लेकिन इस तीखी धुप व लु की बजह से घरों से निकलना मुस्किल ही नही नामुमकिन हो गया है
मानो जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है
फिर भी सुबह शाम को देशी बिदेशी पर्यटक किसी तरह महाबोधी मंदिर में पूजा करने आते हैं
महबोधी मन्दिर के पुर्व पुजारी भन्ते सत्यानंद ने बताया की तीखी धुप व लु की वजह से लोगो को घर से निकलना मुस्किल कर दिया है लगातर गर्मी पडने के कारण काभी मुस्किल हो गया है लोग सुबह शाम घर से निकलना पसंद करते हैं
मौसम विभाग के अनुसार भिलहाल भीषण गर्मी व लू से राहत मिलने की उम्मिद नही जताई जा रही हैं
लगातर पछुआ हवा चलने से तापमाना मे बृधी होते जा रही हैं
गया में गर्मी का आलम यह है कि न दिन को चैन न रात को आराम है दिन में आग के गोले वरस रहे हैं तो रात को तल्ख मौसम का कहर है
गया जिला लगतार इस वर्ष रहा है गर्म मौसम विभाग के अनुसार गया शहर का तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस से उपर बताया जा रहा है
अगले तीन से चार दिनो मे भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नही है
मैसम विभाग के अनुसार बिहार मे 20 तारीख को मौसम दस्तक देने की उम्मिद जताई जा रही हैं
प्रचण्ड गर्मी व तीखी धुप की वजह से गया समेत बिहार के अलग अलग जगहो के लोगो को जान गवानी पड़ी हैं
जिला अधिकारी वर्ग 1 से 8 तक की सभी सरकारी व गैर सरकारी बिधालय को 19 तक बन्द करने का निर्देश दिया है Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.