गयाः जिले के टिकारी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया है. बता दें कि जैन मंदिर के समीप नाला टूटने से आवागमन बाधित हो गया. जिसके बाद मुहल्लेवासियों ने टूटे नाले पर बांस-बल्ला लगा नगर पंचायत प्रशासन का विरोध जताया. वहीं वार्ड पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने अनोखे तरीके प्रदर्शन किया गया. बल्ले पर नगर पंचायत टिकारी वार्ड 8 और12 में आपका स्वागत है लिख कर विरोध जताया.
इस धरना का नेतृत्व वार्ड नंबर आठ की पार्षद भुवन मोहिनी कर रही थीं. धरना की सूचना पाते ही नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे और सफाईकर्मियों को बुलाकर नाला सफाई का कार्य शुरू कराया. दूसरी तरफ टूटे नाले की मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया. हालांकि मुहल्लेवासी नाले के ऊपर ढलाई करने की बात पर अड़े रहे. मुहल्लेवासियों के विरोध के बाद अमित कुमार और सफाईकर्मी वापस चले गए.
धरना पर बैठी रही वॉर्ड 8 की पार्षद
बता दें कि इसकी शुरुआत मुहल्लेवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर किया. वहीं, सूचना पाकर पार्षद भुवन मोहिनी मौके पर पहुंची. वार्ड पार्षद लोगों के समर्थन में नाली के समीप ही धरना पर बैठ गयीं. धरने पर बैठे लोगों ने इसकी सूचना नगर प्रशासन को दी. वार्ड पार्षद ने बताया कि कई बार नाला निर्माण की मांग की लेकिन आज तक नहीं बन पाया. इसके टूटे होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. मुहल्लेवासियों के साथ आम राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन नगर पंचायत प्रशासन सोई हुई है.
कई घण्टे बाद पहुंचे डीसीएलआर और बीडीओ
वहीं, धरना की सूचना पाकर कई घंटे बाद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर नलिन कुमार, बीडीओ वेद प्रकाश मौके पर पहुंचे. धरने पर बैठी मोहिनी और अन्य लोगों को समझाया और बुधवार से नाला निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही. वार्ड पार्षद और प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ लंबी बातचीत के बाद धरना समाप्त हुआ. हालांकि मुहल्लेवासियों ने निर्माण शुरू होने तक नाला के दोनों किनारों पर बांस लगा पोस्टर छोड़ दिया है.