गया: बिहार में चुनावी चलहकदमी शुरू हो चुका है. हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी खासा समय बाकी है. फिर भी कई सियासी दल अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर हैं. यात्रा के क्रम में आज गुरुवार को तेजस्वी गया पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार कहा कि विपक्ष के विरोध के कारण एनआरसी और एनपीआर प्रस्ताव विधानसभा में पास हुआ.
कन्हैया के सवाल पर मौन हुए तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों के प्रतिरोध के कारण एनआरसी और एनपीआर प्रस्ताव विधानसभा में प्रस्ताव पारित हुआ. वहीं, सीपीआई नेता कन्हैया कि रैली में नहीं शामिल होने के सवाल पर उन्होंने मौन रहना ही उचित समझा.
पिछले 23 फरवरी से यात्रा पर तेजस्वी
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पिछले यादव 23 फरवरी से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' हैं. इस यात्रा के लिए राजद नेता के लिए एक हाईटेक बस की व्यवस्था की गई है. जिसका नाम 'युवा क्रांति रथ' दिया गया है. इस रथ से तेजस्वी यादव बेरोजगारी की समस्या को लेकर पूरे बिहार के सभी जिलों का दौरा करेंगे.