गया: गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा किया. इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार को थका हुआ इंसान कहा. राजद नेता ने आगे कहा कि 2015 के विधानसभा में 15 महीने के लिए राजद भी सरकार में शामिल थी. लेकिन सीएम उस कार्यकाल का जिक्र नहीं करते हैं.
'जनता को डरा रहे हैं नीतीश कुमार'
जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2015 में नीतीश सरकार में मैं उपमुख्यमंत्री था. इल दौरान प्रदेश में एक भी बड़े आपराधिक वारदात नहीं हुए. तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बेवजह जनता को डरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश केवल पुरानी बातों को याद कर रहे हैं, महागठबंधन के सत्ता में रहने के दौरान के कार्यकाल का विवरण नहीं दे रहे हैं. वहीं, चिराग पासवान के बारे में तेजस्वी ने कहा कि जदयू ने चिराग के साथ काफी नाइंसाफी की है.
राजद और भाजपा में टक्कर
गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को हराकर भाजपा के प्रत्याशी राजीव नंदन दांगी में गुरुआ विधानसभा से विधायक बने थे. 2020 के चुनाव में भी भाजपा ने राजीव नंदन दांगी पर भरोसा जताया है. इस बार उनका मुकाबलाा राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विनय यादव के साथ होने वाला है.