गया: जिले बाराचट्टी प्रखण्ड में बुधवार को दो बड़ी घटनाएं हुई है. जिले के सरवा नावाडीह गांव के रामचन्द्र महतो खेत में लगी धान और सब्जी की फसल देखने गए हुए थे. जहां रास्ते में विद्युत प्रवाहित(11000 हजार वोल्ट) तार की चपेट में आने से उनकी मौत गई. वहीं दूसरी ओर नौका टोला रेबदा में आहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. इस घटना में बच्चे की पहचान बालेश्वर यादव के 16 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गई है.
बच्चे की मौत
दरअलस जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के धनगांई थाना क्षेत्र के नौकाटोला रेबदा गांव स्थित बरवाडाहा आहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. बालेश्वर यादव का पुत्र निरंजन कुमार गांव के बरवाडाहा आहर में नहाने गया हुआ था. इस दौरान वह अधिक पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसके शव को पानी से निकाला. वहीं धनागई थाना के दारोगा ओमकुमार सिंह ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
करंट के चपेट में आने से किसान की मौत
जिले के बाराचट्टी थानां क्षेत्र के सरवा नावाडीह गांव में 55 वर्षीय किसान रामचन्द्र महतो की करंट लगने से मौत हो गई. इस संबंध में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. किसान चन्द्रदेव प्रसाद रोज की तरह सुबह उठकर खेत मे लगे धान और सब्जी के फसल की देखना के लिए निकले थे. इसी बीच रास्ते में 11000 हजार वोल्ट की विद्युत करंट प्रवाहित तार बीच रास्ते में गिरा हुआ था, जिसके चपेट में आने से रामचंद्र महतो की मौत हो गई.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत पावर स्टेशन सुलेबट्टा में सूचना देकर लाइन कटवाया. वहीं आनन-फानन में घायल रामचंद्र महतो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक किसान रामचन्द्र महतो के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि और पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता राशि दी गई.